England ही नहीं इन टीमों ने भी बनाए हैं वनडे में 400 से ज्यादा रन, एक ने तो 4 बार किया ये कारनामा
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (Highest ODI Score) बना लिया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले मुख्य मुकाबले में इतिहास रचते हुए 498 रन बना दिए। यह स्कोर बनाकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपना ही 4 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 232 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की, बता दे कि इससे पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाए थे। वहीं आज इस आर्टिकल में हम आपको वनडे क्रिकेट इतिहास में 400 से ज्यादा रन बनाने वाली कुछ महत्वपूर्ण टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन टीमों में से एक टीम ने तो 4 बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं
1) England
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास का 498 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इसके अलावा इंग्लैंड ने 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ भी 3 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए थे। जबकि इसके 2 साल बाद 19 जून 2018 को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए थे जो वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
यह भी पढ़ें – TOP 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने भारत की तरफ टी-20 क्रिकेट में लिए सबसे ज्यादा विकेट
2) India
दोस्तों भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) भी इन टीमों में शामिल है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। भारतीय टीम ने साल 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाए थे। इस मैच में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 219 रनों की शानदार पारी खेली थी।
3) Australia
जब रिकॉर्ड की बात हो और ऑस्ट्रेलिया टीम का नाम ना लिया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता, ऑस्ट्रेलिया ने भी वनडे क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च 2006 को एक वनडे मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 434 रन बनाए थे।
4) Sri Lanka
श्रीलंका भी उन टीमों में शामिल है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। श्रीलंका ने भी नीदरलैंड के खिलाफ 4 जुलाई 2006 को 9 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाए थे। बता दें कि यह वनडे क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
यह भी पढ़ें – India tour of England 2022: भारतीय टीम हुई इंग्लैंड रवाना, जानें इस दौरे का पूरा शेड्यूल
5) South Africa
साउथ अफ्रीका एक ऐसी टीम है जिन्होंने जिसने वनडे क्रिकेट में कुल 4 बार 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। साउथ अफ्रीका ने 20 सितंबर 2006 को जिंबाब्वे के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाए थे, 25 अक्टूबर 2015 को भारत के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए थे, वहीं 12 मार्च 2006 को साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए थे, उसके बाद चौथी बार 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 439 रन बनाए थे।
Source: Sports