fbpx

IND vs SA Playing 11: इस बल्लेबाज के स्थान पर दीपक हूडा को मिलेगा मौका, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs SA Dream11 Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुक़ाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पिछले दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज में शानदार वापसी की है। ऐसे में भारत इस आखिरी मुक़ाबले में भी अपने फॉर्म को जारी रखना चाहेगा और सीरीज 3-2 से अपने नाम करना चाहेगा।

सीरीज के लिहाज से आखिरी मैच सबसे ज्यादा अहमियत रखता है और यह मैच जीतने वाली टीम ही सीरीज अपने नाम करेगी। ऐसे में टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग 11 से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करेंगे और सिर्फ एक बदलाव कर सकते हैं। द्रविड़ इस मैच में ऑलराउंडर दीपक हूडा को मौका दे सकते हैं। हूडा ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उन्हें दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के स्थान पर मौका मिल सकता है।

नई दिल्ली और कटक में हारने के बाद ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। जिससे भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम और राजकोट में 47 रन और 82 रन से जीत दर्ज की। इस सीरीज में भारत के कई प्रमुख खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह तक सभी को आराम दिया गया है। केएल राहुल भी चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इस सीरीज में भारत के लिए पारी की शुरुआत करने वाले ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह भी टीम इंडिया में पक्की नहीं है। ऐसे में द्रविड़ इन्हीं खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देकर भविष्य के लिए तैयार करना चाहेंगे।

संभावित प्लेइंग 11 –

भारतः ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, आवेश खान।

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिक क्लासेन, रसी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी।



Source: Sports

You may have missed