Superfoods for Diabetes: डायबिटीज के मरीज अपनी डाइट में जरूर करें इन सुपरफूड्स को शामिल, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर
Superfoods for Diabetes: आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से ज्यादातर लोग डायबिटीज बीमारी के शिकार हो रहे हैं। डायबिटीज होने पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। खासतौर पर डायबिटीज के मरीजों को अपनी डाइट पर विशेष ध्यान देना चाहिए। क्योंकि डेली रूटीन की डाइट से ही डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर लेवल कम ज्यादा होता है। ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए मरीजों को सही डाइट लेनी चाहिए। कुछ ऐसे सुपरफूड्स भी हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में आपकी मदद कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन सुपरफूड्स के बारे में जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं
डायबिटीज के मरीजों के लिए सुपरफूड्स
1. आंवला
आंवला डायबिटीज के मरीजों के लिए एक सुपरफूड होता है। कच्चा आंवला का सेवन करना डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। क्योंकि आंवला विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। साथ ही ये डायबिटीज के मरीजों को कई तरह से लाभ पहुंचाता है।
यह भी पढ़े: हार्ट को हेल्दी बनाएं रखने के साथ डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार होता है मोरिंगा
2. बादाम
डायबिटीज के मरीजों के लिए बादाम एक सुपरफूड होता है। बादाम का सेवन करना डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। बादाम का रोजाना सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
3. टमाटर
टमाटर डायबिटीज के मरीजों के लिए एक सुपरफूड होता है। क्योंकि टमाटर में लाइकोपीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है। लाइकोपिन एक ऐसा कम्पाउंड है, जो डायबिटीज होने से बचाता है। साथ ही ये दिल को स्वस्थ बनाए रखने में भी मदद करता है।
यह भी पढ़े: काला लहसुन डायबिटीज और दिल के मरीजों के लिए है रामबाण, जानें इसके फायदे
4. मेथी
डायबिटीज के मरीजों के लिए मेथी के बीज और मेथी के पत्ते दोनों ही सुपरफूड होते है। क्योंकि इनमें फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। ‘पत्रिका’ इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।
Source: Health