Bharat Bandh: राजधानी में कई रास्ते बंद, नोएडा व गुरुग्राम में भीषण जाम, देखें वीडियो
अग्निपथ योजना के विरोध में आज कई संगठनों ने मिलकर भारत बंद का ऐलान किया गया है। इस बंद को अब राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिल रहा है। इस घोषणा के बाद से केंद्र व राज्य सरकारों ने सुरक्षा व्यवस्था को टाइट कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और अगजनी की घटनाएं सामने आईं हैं उसे देखते हुए कनून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। भारत बंद को देखते हुए ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए थे। इसके बावजूद ट्रैफिक जाम ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। दिल्ली-एनसीआर और गुरुग्राम के कई इलाकों में हालात ये हैं कि कई किलोमीटर तक गाड़ियां जाम में फंसी हैं।
Delhi-NCR में भारी जाम
भारत बंद को देखते हुए दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। अलग राज्यों से भी प्रदर्शनकारी आ सकते हैं ऐसे में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। यही नहीं सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है जिस कारण भारी ट्राफिक जाम देखने को मिल रहा है।
दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाईवे, मेरठ एक्सप्रेसवे, आनंद विहार, सराय काले खां, प्रगति मैदान और दिल्ली के अन्य हिस्सों में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को टाइट किया गया है। इस चेकिंग के कारण गाजीपुर बॉर्डर, DND याराजेकरी बॉर्डर, गुरुग्रं बॉर्डर, नोएडा बॉर्डर के पास भारी जाम देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े- अग्निपथ स्कीम : भारत बंद के आह्वान के बीच रेलवे ने रद्द की 700 से अधिक ट्रेनें
तीन लेयर की सिक्युरिटी व्यवस्था
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सरहौल बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा-दिल्ली लिंक रोड भारी जाम लगा हुआ है जिस कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिल्ला बॉर्डर पर तीन लेयर की सिक्युरिटी व्यवस्था की गई है और 4-5 किलोमीटर तक का लंबा जाम लग गया है। दिल्ली पुलिस ने कापासेड़ा बॉर्डर पर बैरिकेड लगाया हुआ है और सख्ती से चेकिंग कर रही है।
बता दें कि 14 जून को सरकार ने शॉर्ट टर्म के लिए सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद से ही देश के युवा इसका विरोध कर रहे हैं और विपक्षी दल भी इसके समर्थन में नजर आ रहे हैं।
Source: National