fbpx

स्वप्न शास्त्र: सपने में शनिदेव के इन रूपों को देखना किसी के लिए धन प्राप्ति तो किसी के लिए मुसीबत आने का हो सकता है इशारा

शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि शनिदेव सभी मनुष्यों के कर्मों का हिसाब रखते हैं और उसी के आधार पर न्याय करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनिदेव यदि किसी व्यक्ति से प्रसन्न हों तो उसे जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं, वहीं शनिदेव की की टेढ़ी नजर व्यक्ति के जीवन में उथल-पुथल मचा सकती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनिदेव अपने आशीर्वाद और नाराजगी जताने के लिए जातक को जीवन में अलग-अलग संकेत देते हैं। इन्हीं में से एक है शनि महाराज से जुड़े सपने। तो आइए जानते हैं किन रूपों में शनिदेव को देखना शुभ और किसमें मुसीबत आने का संकेत माना जाता है…

मोर पर सवार शनिदेव को देखना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति को सपने में शनिदेव मोर पर सवार होकर आते दिखाई दें तो इसे एक शुभ सपना माना जाता है। माना जाता है कि इस सपने के दिखाई देने का मतलब है कि आपको जीवन में हर तरफ से शुभ समाचार मिलते हैं।

कौवे पर सवार शनिदेव दिखाई देना
यदि किसी व्यक्ति को सपने में कौवे पर सवार शनिदेव दिखाई दें तो स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यह एक अशुभ सपना होता है। ऐसा सपना दिखाई दे तो उस व्यक्ति के घर परिवार में से सुख-शांति चली जाती है और क्लेश बढ़ जाते हैं। वहीं समाज में व्यक्ति के मान-सम्मान को भी हानि होती है।

भैंसे की सवारी करते शनिदेव देखना
स्वप्न शास्त्र कहता है कि यदि किसी को सपने में शनिदेव भैंसे की सवारी करते हुए दिखाई दें तो इस सपने से जीवन में मिले-जुले परिणाम प्राप्त होते हैं। यानी व्यक्ति को जीवन में शुभ समाचारों के साथ ही कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।

हाथी पर बैठे शनिदेव का दिखाई देना
स्वप्न शास्त्र में यह एक बेहद शुभ सपना माना जाता है। मान्यता है कि जिस व्यक्ति को सपने में हाथी पर सवार शनिदेव दिखाई देते हैं उसका मतलब है कि शनिदेव आप पर प्रसन्न हैं और ऐसा सपना दिखाई देने वाले व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की भी खूब कृपा बरसती है और धन लाभ होता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: लाल किताब उपाय: नींबू के इन उपायों द्वारा व्यापार में घाटे से लेकर रोजगार पाने में आ रही बाधाओं के दूर होने की है मान्यता



Source: Religion and Spirituality