मंगल जल्द अपनी प्रिय राशि मेष में करेंगे प्रवेश, 4 राशि वालों की लगेगी लॉटरी
Mangal Gochar June 2022: ‘लाल ग्रह’ मंगल 27 जून को अपनी प्रिय राशि मेष में प्रवेश करने जा रहा है। मंगल का अपनी स्वराशि में गोचर काफी खास साबित होने वाला है। 10 अगस्त तक मंगल देव इसी राशि में विराजमान रहेंगे। इसके बाद वृषभ में प्रवेश कर जायेंगे। ज्योतिष अनुसार इस गोचर का प्रभाव लगभग सभी राशि वालों पर पड़ेगा। यहां आप जानेंगे कि किन राशि वालों पर इस गोचर का सबसे सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है।
सिंह राशि: नौकरी और व्यापार में आपको अपार सफलता प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। जो जातक प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं या कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं उनके लिए ये अवधि काफी उत्तम सिद्ध हो सकती है। आपकी आमदनी में वृद्धि के जबरदस्त आसार हैं। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी।
तुला राशि: बिजनेस वाले जातकों को इस दौरान विशेष लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे। सैलरी बढ़ सकती है। एक से अधिक माध्यमों से धन की प्राप्ति के आसार रहेंगे। यात्रा से अच्छा धन कमाने में सफल रहेंगे। कुल मिलाकर समय आपके लिए बेहद अनुकूल दिखाई दे रहा है।
कुंभ राशि: इस दौरान आप अपने आप को अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे। आपके कार्य पूर्ण रूप से सफल होंगे। इस अवधि में आपको नौकरी के कई अच्छे ऑफर मिल सकते हैं। साझेदारी के काम में अच्छा मुनाफा मिलने के योग बन रहे हैं। करियर रफ्तार पकड़ेगा। अगर नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो ये समय उत्तम रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा।
मीन राशि: कार्यक्षेत्र के लिहाज से ये गोचर शुभ साबित होगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए ये समय काफी अच्छा है। आमदनी में भी बढ़ोतरी के योग हैं। मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होता नजर आ रहा है। कार्यस्थल में आपकी साख बढ़ेगी। प्रोफेशनल लाइफ शानदार रहेगी।
यह भी पढ़ें: सूर्य नक्षत्र गोचर 2022: 4 राशि वालों को नौकरी और बिजनेस में जबरदस्त लाभ मिलने की उम्मीद
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)
Source: Religion and Spirituality