भुने हुए लहसुन में छिपा है पुरुषों की अच्छी सेहत का राज, कोलेस्ट्रॉल से लेकर ब्लड प्रेशर की समस्या से मिलती है राहत
Roasted Garlic Benefits: भारतीय भोजन में खाने को जायकेदार बनाने के लिए भी लहसुन का खूब इस्तेमाल किया जाता है। वहीं आपने देखा होगा कि कई लोग सुबह खाली पेट कच्चा लहसुन चबाते हैं ताकि पेट को दुरुस्त रखा जा सके। पोषक तत्वों से भरपूर लहसुन आपकी सेहत और पाचन तंत्र के लिए काफी फायदेमंद माना गया है। लहसुन में एंटीवायरल, एंटीफंगल प्रॉपर्टीज के अतिरिक्त एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन बी, प्रोटीन, विटामिन सी, मैगनीज और कैल्शियम आदि पोषक तत्व मौजूद होते हैं।
इसके अलावा स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि पुरुष यदि भुने हुए लहसुन का सेवन करें तो यह उन्हें कई तरह के स्वास्थ्य लाभ पहुंचा सकता है। तो आइए जानते हैं पुरुषों के लिए भुना हुआ लहसुन खाने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं…
पाचन तंत्र के लिए
लहसुन को आपके पेट के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना गया है। ऐसे में जिन पुरुषों का पाचन तंत्र अक्सर गड़बड़ रहता है उन्हें भुने हुए लहसुन का सेवन करना चाहिए। इससे ना केवल पेट संबंधी विकार दूर हो सकते हैं, बल्कि अन्य समस्याओं से भी राहत मिल सकती है।
सर्दी जुकाम की समस्या में
एक शोध के अनुसार, जो लोग एंटीवायरल गुणों से युक्त रोजाना भुने हुए लहसुन का सेवन करते हैं उनकी सर्दी-जुकाम और वायरल से प्रभावित होने की संभावना लगभग 60 फ़ीसदी कम हो जाती।
उच्च रक्तचाप की समस्या में
जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर यानी उच्च रक्तचाप की समस्या होती है वे लोग भुने हुए लहसुन या कच्चे लहसुन का सेवन करें, तो इससे उच्च रक्तचाप की समस्या में राहत मिल सकती है। इसके लिए आप रोजाना 4 लहसुन की कलियां भूनकर खा सकते हैं।
स्वस्थ हृदय के लिए
जिन लोगों को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या होती है उन्हें हृदय संबंधी रोग जल्दी घेर लेते हैं। ऐसे में विशेषज्ञों के अनुसार सल्फर योगिक एलिसन युक्त लहसुन को चबाकर खाने से सेहत संबंधी लाभ हो सकते हैं। लहसुन का सेवन आपके हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या को नियंत्रित करने के साथ ही यह आपके दिल को भी दुरुस्त रखता है।
(डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। ‘पत्रिका’ इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।)
यह भी पढ़ें: डायबिटीज है? लेकिन फिर भी खा सकते हैं केला, बस जानें सही तरीका
Source: Health