fbpx

WWE के पांच बड़े रेसलर जिन्होंने John Cena को हराया

WWE Superstar Who Defeated John Cena: WWE सुपरस्टार John Cena ने इस हफ्ते हुए रॉ एपिसोड (RAW) में डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में वापसी की, बता दें कि जॉन सीना को डब्ल्यूडब्ल्यूई में डेब्यू किए हुए आज 20 साल पूरे हो गए हैं और डब्ल्यूडब्ल्यूई में यह महीना Cena Month के नाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। वैसे अपने रेसलिंग करियर के दौरान जॉन सीना ने बड़े-बड़े डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार को हराया है। लेकिन आज हम आपको ऐसे 5 बड़े डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार (WWE Superstar) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने जॉन सीना को रिंग में मात दी है तो चलिए शुरू करते हैं

1) Batista (SummerSlam 2008)

डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व दिग्गज रेसलर बटिस्टा (Batista) ने जॉन सीना को समर स्लैम 2008 में हराया था। आपको बता दें कि साल 2005 से 2010 तक बटिस्टा डब्ल्यूडब्ल्यूई के मुख्य चेहरे थे जिन्होंने अकेले अपने दम पर 5 सालों तक डब्ल्यूडब्ल्यूई को चलाया था। दोनों रेसलरों के बीच इस मुकाबले में कड़ी प्रतियोगिता देखने को मिली, लेकिन इस मुकाबले में बटिस्टा ने जॉन सीना को हराकर डब्ल्यूडब्ल्यूई टाइटल अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें – ENG vs NZ: फिर आयी Jonny Bairstow की आंधी और उड़ गया न्यूजीलैंड, 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने किया क्लीन स्वीप

batista_and_john_cena.jpg

2) Randy Orton (TLC 2013)

14 बार के डब्ल्यू डब्ल्यू ई चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने भी जॉन सीना को हराया है। उन्होंने टीएलसी 2013 यानी के टेबल, लैडर और चेयर के इवेंट में जॉन सीना को मात दी थी। इस मैच में रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना को हराकर डब्लूडब्लूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन टाइटल अपने नाम किया था।

randy_orton_and_john_cena.jpg

3) Brock Lesner (SummerSlam 2014)

WWE में ब्रॉक लेसनर (Brock Lesner) को एक खूंखार रेसलर समझा जाता है, जो मिनटों में अपने विरोधियों को पटक-पटक और सुप्लेक्स मारकर हरा देते हैं। बता दें कि ब्रॉक लेसनर ने जॉन सीना को समर स्लैम 2014 के एक मैच में हराया था। इस मैच से पहले ब्रॉक लेसनर ने जॉन सीना को डब्लू डब्लू ई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था और समर स्लैम में जीत हासिल की थी। बता दें कि यह मैच WWE इतिहास का एक सबसे बड़ा मैच साबित हुआ था।

john_cena_vs_brock_lesner.jpg

4) The Undertaker (WrestleMania 33)

दुनिया भर में द अंडरटेकर (The Undertaker) को हर कोई जानता है, चाहे वह रेसलिंग देखता हो या ना हो। अंडरटेकर को डब्ल्यूडब्ल्यूई में डेड मैन (Dead Man) के नाम से जाना जाता है जिन्होंने रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना को मात दी थी। इस मैच में अंडरटेकर ने जॉन सीना को टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर (Tombstone Piledriver) मारकर पिन फॉल किया था।

the_undertaker_and_john_cena.jpg

5) AJ Styles (Summerslam 2016)

गौरतलब है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई में साल 2016 में एजे स्टाइल (AJ Styles) ने रॉयल रंबल (Royal Rumble 2016) में डेब्यू किया था और इसी साल उन्हें जॉन सीना से दो-दो हाथ और मैच लड़ने का मौका मिला। बता दें कि समर स्लैम 2016 में ए जे स्टाइल ने जॉन सीना को हराया था।

यह भी पढ़ें – India vs Ireland: पहले टी20 मुकाबले में आयरिश खिलाड़ी पर फिदा हुए Hardik Pandya, कहा IPL कॉन्ट्रेक्ट भी मिल सकता है

aj_styles_and_john_cena.jpg

Source: Sports

You may have missed