fbpx

स्वप्न शास्त्र: सपने में अपने इन करीबियों को देखना माना जाता है बड़ा शुभ संकेत!

सपनों का दिखाई देना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। हर व्यक्ति सपने में अपने आपसे जुड़ी कोई ना कोई चीज है देखता ही है। कभी सपनों में हम खुद को ही देखते हैं, तो कई बार अपने आसपास के लोग या जगहों से जुड़े सपने दिखाई देते हैं। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक जब कोई व्यक्ति अपने किसी रिश्तेदार को सपने में देखता है तो उसके मन में यह बात जरूर आती है कि इस सपने का क्या अर्थ हो सकता है। तो आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार अपने माता पिता समेत इन करीबियों को सपने में देखने का क्या मतलब है…

सपने में माता को देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में अपनी माता को देखता है या गले लगाता है तो यह एक सौभाग्य प्राप्ति का सपना माना जाता है। वहीं इसका अर्थ ये भी है कि आपको जल्द ही कोई खुशखबरी प्राप्त होने वाली है।

सपने में दादा-दादी को देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में घर के बुजुर्ग जैसे दादा-दादी या नाना-नानी आशीर्वाद देते हुए दिखाई देते हैं तो इस सपने का अर्थ है कि आपको जल्द ही अपने काम में तरक्की हासिल होने वाली है।

सपने में दोस्त को देखना
स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपने में कई बार हम अपने दोस्तों से बातचीत करते हुए या कहीं घूमने हुए भी देखते हैं। ऐसे में अगर आपको सपने में अपना बचपन का दोस्त नजर आता है तो यह आर्थिक लाभ का संकेत माना जाता है।

सपने में पति को देखना
यदि किसी महिला को सपने में अपना पति दिखाई देता है तो यह आपके जीवन में नई उमंग और खुशियां आने का संकेत माना जाता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: ज्योतिष: चावल के इन 5 उपायों से चमक उठेगी आपकी तकदीर, जीवन में धन-वैभव की नहीं होगी कभी कमी



Source: Religion and Spirituality