IND vs ENG: रूट और बेयरस्टो की साझेदारी से भारत की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत पर मंडराए काले बादल
IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो और जो रूट (Jonny Bairstow and Joe Root) की के बीच हुई चौथे विकेट की साझेदारी ने भारत की मैच जीतने की उम्मीदों को करारा झटका दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन यह दोनों बल्लेबाज क्रीज पर इस तरह चिपक गए हैं जैसे मधुमक्खी छत्ते से चिपक जाती है। इंग्लैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 119 रनों की आवश्यकता होगी, अब भारत को कोई करिश्मा है मैच जिता सकता है
क्या ऐतिहासिक जीत हासिल कर पाएगी Team India
गौरतलब है कि एजबेस्टन के मैदान पर भारतीय टीम पिछले 57 सालों से नहीं जीती है। भारत को यह ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन 7 विकेट की आवश्यकता होगी। पांचवें दिन भारत को कोई करिश्मा है जीत दिला सकता है। चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 245 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य रखा।
यह भी पढ़ें – PCB चीफ Ramiz Raja की सुरक्षा को है खतरा, बुलेट प्रूफ गाड़ी का करते हैं इस्तेमाल
378 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए अपना एलेक्स लीज और जैक क्राउली ने 107 रनों की मजबूत साझेदारी की, लेकिन इसके बाद ही 2 रनों के अंदर रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी द्वारा लीज का रन आउट और जसप्रीत बुमराह के दो विकेट (जैक क्राउली और ओली पोप) ने भारत को मैच में वापस ला दिया। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने भारतीय गेंदबाजों को अपने इशारों पर नचाते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें – INDW vs SLW: भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, वनडे सीरीज पर किया कब्जा
दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट 76 और जॉनी बेयरस्टो 72 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। इस समय इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में है और उसे जीतने के लिए 119 रनों की आवश्यकता है। विन परसेंटेज में 80 परसेंट मैच इंग्लैंड के पक्ष में जा रहा है तो वहीं 18 परसेंट भारत के पक्ष में है और दो परसेंट लोगों का कहना है कि मैच ड्रा होगा, देखते हैं पांचवें दिन मैच का क्या नतीजा रहता है
Source: Sports