fbpx

TBSE Tripura 10th, 12th Result 2022: त्रिपुरा 10वीं व 12वीं के रिजल्ट जारी, tbresults.tripura.gov.in पर करें चेक

TBSE 10th, 12th Results 2022 Declared: त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (TBSE Result) ने बुधवार को टीबीएसई माध्यमिक परीक्षा 2022 कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। छात्र बोर्ड की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tbse.tripura.gov.in या tripuraresults.nic.in पर जाकर 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं। त्रिपुरा बोर्ड ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से बोर्ड रिजल्‍ट घोषणा कर दी है। परीक्षा में शमिल हुए उम्‍मीदवार दिए गए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से परिणाम देख सकते है।

इतने स्‍टूडेंट्स हुए पास
त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परिणाम के अनुसार, माध्‍यमिक परीक्षा में 86.18 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं उच्‍च माध्‍यमिक परीक्षा में 94.46 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। मार्कशीट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tbresults.tripura.gov.in पर लाइव हो गया है।

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट
tripuraresults.nic.in
tbresults.tripura.gov.in

यह भी पढ़ें- Punjab Board 10th Result 2022 : पंजाब 10वीं का रिजल्ट जारी, pseb.ac.in यहां देखें परिणाम

ऐसे चेक करें TBSE 10th, 12th Results 2022
— सबसे पहले TBSE की आधिकारिक वेबसाइसट्स tripuraresults.nic.in या tbsetripura.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर ‘TBSE 10th, 12th result 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
— अब नए पेज पर छात्र अपना रॉल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डाले।
— इसके बाद आपने सामने परिणाम नजर आएगा।
— भविष्य में उपयोग के लिए परिणाम की एक कॉपी प्रिंट कर लें।

यह भी पढ़ें- CBSE Board Result 2022: सीबीएसई 10वीं-12वीं का परिणाम कब करेगा जारी, चेक करें लेटेस्ट अपडेट

10वीं में 43,294 और 12वीं में 28,931 छात्रोें ने दी परीक्षा
इस वर्ष त्रिपुरा में 10वीं की परीक्षा 18 अप्रैल से 6 मई तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 43,294 छात्र शामिल हुए थे। वहीं, 2 मई से 1 जून तक हाने वाली TBSE 12वीं की परीक्षा में 28,931 छात्रों ने हिस्सा लिया था।



Source: Education