नकवी के इस्तीफे के बाद स्मृति ईरानी बनीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, सिंधिया को मिला स्टील मंत्रालय
मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफे के बाद मोदी सरकार ने उनके पोर्टफोलियों की अतिरिक्त जिम्मेदारी दो बड़े नेताओं को दी है। मोदी सरकार ने तत्काल प्रभाव से स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार और ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दे दिया है।
बता दें कि स्मृति ईरानी लोकसभा चुनावों में अमेठी से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर संसद पहुंची थीं। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं। वर्तमान में वो नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी संभाल रहे हैं।
गौरतलब है कि बुधवार शाम मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। दोनों का ही राज्यसभा कार्यकाल कल यानि गुरुवार को खत्म हो रहा है। अटकले हैं कि नकवी उप राष्ट्रपति पद के चुनावों में NDA के उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं। नकवी और आरसीपी सिंह दोनों के ही कार्यकाल की आज मंत्रिमंडल की बैठक में पीएम मोदी ने सराहना भी की।
यह भी पढ़े- Mukhtar Abbas Naqvi ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, बनेंगे देश के नए उपराष्ट्रपति?
कैबिनेट से इस्तीफा देने के तुरंत बाद, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राजधानी शहर में पार्टी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी। ये मुलाकात उनकी नई भूमिका से संबंधित बताई जा रही है। पिछले दिनों राज्यसभा के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में बीजेपी ने उन्हें कहीं से भी उम्मीदवार नहीं बनाया था जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उन्हें कोई बड़ी भूमिका दे सौंप सकती है।
Source: National