fbpx

इन 5 चीजों को किसी की हथेली पर देना माना जाता है अशुभ, जा सकती है घर की बरकत

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जो व्यक्ति की किस्मत बिगाड़ने का काम करती हैं। अगर इन चीजों पर ध्यान न दिया जाए तो जीवन परेशानियों से भर सकता है। आपने अपने बड़े बुजुर्गों को किसी न किसी चीज को हाथ में रखने से मना करते देखा होगा और उसके पीछे वो कोई न कोई वजह भी बताते होंगे। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक भी कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो हाथ में रखनी अशुभ मानी जाती हैं। मान्यता है इन चीजों को हाथ में रखने से कलह और धन का नाश होने की संभावना रहती है। जानिए ये कौन सी चीजें हैं।

-ज्योतिष शास्त्र अनुसार अगर आपसे कोई मिर्च मांगे तो उसे हाथ में न दें। मिर्च को किसी प्लेट या कटोरी में रखकर दें। इसके पीछे मान्यता है कि हाथ में मिर्च देने से लड़ाई-झगड़े होते हैं।

-आपने अपने घर परिवार में भी किसी बड़े को नमक हाथ में न देने की बात कहते सुना होगा। इसके पीछे मान्यता है कि किसी दूसरे व्यक्ति को हाथ में नमक देने से पुण्य घट जाते हैं। इसलिए नमक हमेशा कटोरी में रखकर दें।

-एक गलती जो अधिकतर लोग करते हैं वो है पानी हाथ में लेकर किसी दूसरे को देना। ज्योतिष अनुसार ऐसा करना अशुभ माना जाता है। मान्यता है इससे धन, धर्म और पुण्य की हानि होती है। इसलिए पानी हमेशा किसी न किसी पात्र में रखकर देना चाहिए।

-ज्योतिष शास्त्र अनुसार कभी भी किसी को रुमाल हाथ में नहीं देना चाहिए। इससे हानि होने के आसार रहते हैं। अगर किसी को रुमाल देना है तो वो किसी ऐसी जगह पर रख दें जहां से वो व्यक्ति आसानी से रुमाल ले ले।

-ज्योतिष अनुसार रोटी भी किसी व्यक्ति को हाथ में नहीं देनी चाहिए। इससे बरकत जाने के आसार रहते हैं। इसलिए रोटी हमेशा प्लेट में रखकर ही दें।
यह भी पढ़ें: सावन महीने में 3 राशियों पर जमकर बरसेगी भगवान भोलेनाथ की कृपा, इन क्षेत्र में मिलेंगे शुभ परिणाम

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)



Source: Religion and Spirituality