fbpx

हेपेटाइटिस की रोकथाम के लिए चलेगा हेल्दी लीवर अभियान

उन्होंने कहा कि हेल्दी लीवर अभियान को लेकर जिलेभर में प्रचार प्रसार किया जाए। गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाए जाए। उन्होंने कहा कि इसमें सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी के साथ काम करें। शर्मा ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान के तहत जिले के सभी जलस़्त्रोत में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पंचायतीराज विभाग को भी निर्देश दिए कि उनके अधीन आने वाले जलस़्त्रोत की सफाई करवाई जाए। जिसकी जिम्मेदारी सभी विकास अधिकारियों और ग्रामीण विकास अधिकारियों को दी जाए। साथ ही जिला जेल में हेपेटाइटिस की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर शर्मा ने सभी स्कूलों में निबंध व क्वीज प्रतियोगिताएं आदि आयोजित करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार ने बताया कि सभी ब्लॉक में इस संबंध में बैठकों का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम की अध्यक्षता में बीसीएमओ बैठक का आयोजन करेंगे औरअभियान की जानकारी देंगे। ताकी गांव-गांव में इस अभियान के तहत हेल्दी लीवर का संदेश दिया जा सके। उन्होंने कहा कि इसमें सभी विभागों का साथ लेकर कार्य किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से भी आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाली महिलाओं और बच्चों को हेल्दी लीवर के स्वच्छ और पौष्टिक भोजन का संदेश दिया जाएगा।

बैठक में महात्मा गांधी अस्पताल के डॉ जिमेश पंडया ने अभियान के तहत अस्पतालों में स्क्रीनिंग की जाएगी। रोगियों को आवश्यक उपचार भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की हेपेटाइटिस की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग का शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। संस्थागत प्रसव के दौरान महिला हेपेटाइटिस से पॉजिटिव मिलती है तो नवजात शिशु का भी उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।

डीपीओ डॉ हेमलता जैन ने 28 जुलाई तक चलने वाली अभियान की रूपरेखा बताई। उन्होंने बताया कि जिलास्तर से ब्लॉकस्तर तक बैठकों के माध्यम से अभियान की जानकारी दी जा रही है। साथ ही इस दौरान रैलियों का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेल्दी लीवर अभियान के माध्यम से आमजन से शुद्ध पानी पीने और स्वच्छ भोजन के साथ शराब और तंबाकू छोड़ने की अपील की जाएगी। बैठक में डीटीओ डॉ पीके वर्मा, आरसीएचओ डॉ भगत सिंह तंबोलिया, स्काउट सीईओ दीपेश शर्मा, डॉ दीपा कटारा सहित चिकित्सक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



Source: Health