जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, इन साजिशों में था शामिल
कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां पुलिस और सेना 29 RR के संयुक्त दलों ने बारामूला के क्रीरी इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक खतरनाक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। आतंकी के पास से हथियार, गोला-बारूद बरामद हुआ है। ये आतंकी भारतीय सेना के सुरक्षा बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त सर्चिंग अभियान में पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों हुए घुसपैठ के कुछ मामलों के बाद से भारतीय सेना के सुरक्षा बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस के द्वारा विशेष सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आतंकवादी की पहचान तिलगाम पाईन निवासी मोहम्मद इकबाल भट के रूप में की गई है। उसके पास से एक 7 राउंड पिस्तौल, मैगजीन और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आतंकी मोहम्मद इकबाल भट आतंकवादी गतिविधियों के लिए रसद सहायता प्रदान करने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है और पाकिस्तानी आतंकवादी सैफुल्ला और अबू जर्र के संपर्क में था। इसके अलावा यह आतंकवादी राष्ट्रीय राजमार्ग पर IED हमले को अंजाम देने के लिए रसायन और अन्य सामग्री प्रदान करने में सक्रिय रूप से आतंकवादियों के साथ शामिल था। बताया जा रहा है कि ये आतंकी किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
यह भी पढ़ें: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 13 श्रद्धालुओं की मौत, 40 से अधिक लोग लापता, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
प्राथमिक जांच में यह पता चला कि वह लश्कर के साथ जुड़ा हुआ है। गिरफ्त में आए आतंकी से अब सुरक्षा बलों और पुलिस विभाग द्वारा रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ की जाएगी और आतंकी से जुड़े गिरोह और षड्यंत्र की जानकारी निकाली जाएगी।
यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा विवाद के बाद हैकरों ने भारत के खिलाफ शुरू किया साइबर युद्ध, 2000 से ज्यादा वेबसाइट को किया हैक
Source: National