fbpx

IND vs ENG, 2nd T-20: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत, भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा

Ind vs Eng, 2nd T-20: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज एजबेस्टन मैदान में खेला गया। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 49 रनों से जीत लिया है। इससे पहले टॉस हारकर भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य रखा है। जडेजा ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने 46 रनों की शानदार पारी खेली, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम मात्र 121 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए, इसके अलावा इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और सीरीज को अपने नाम किया है

भारत ने की शानदार गेंदबाजी

भारत की तरफ से इस मैच में शानदार गेंदबाजी की गई और इंग्लैंड को 121 रनों पर ऑल आउट कर दिया। पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने जेसन रॉय का विकेट दिला कर भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद तीसरे ओवर में जोस बटलर भी भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने, साथ ही पांचवें ओवर में लियम लिविंगस्टोन को बुमराह ने आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। इस मैच में भुवनेश्वर ने तीन, जसप्रीत बुमराह ने दो और चहल ने दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या और हर्शल पटेल को एक-एक विकेट मिला।

जडेजा ने बनाए नाबाद 46 रन

इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में शानदार गेंदबाजी की गई पावर प्ले में एक भी विकेट ना गंवाने वाली टीम इंडिया बाद के ओवरों में लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती गई। पावर प्ले में टीम इंडिया ने 61 रन बनाए, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम के गुच्छों में विकेट गिरे। इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू कर रहे रिचर्ड ग्लीसन ने रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और विराट कोहली का विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी। रोहित शर्मा ने 31, ऋषभ पंत ने 26 और विराट कोहली ने 1 रन बनाया।

यह भी पढ़ें – जब मुरली विजय को हो गया था दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता वंजारा से प्यार, तबाह हो गई थी कार्तिक की वैवाहिक जिंदगी

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 15, हार्दिक पांड्या ने 12 और दिनेश कार्तिक ने 12 रनों की पारी खेली। लेकिन अंत में रविंद्र जडेजा के 29 गेंदों में नाबाद 46 रनों की बदौलत भारतीय टीम 170 रन बनाने में कामयाब रही। जडेजा ने अपनी पारी के दौरान पांच शानदार चौके लगाए वहीं इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि रिचर्ड ग्लीसन को तीन विकेट मिले

यह भी पढ़ें – WWE सुपरस्टार कहीं बाहर या खुद नही कटवा सकते अपने बाल, जानिए इसके पीछे क्या है कारण



Source: Sports

You may have missed