शॉर्ट सर्किट से कार में अचानक लगी आग, बाल बाल बचे लोग
हाथरस। जिले के मथुरा कासगंज राजमार्ग 33 पर स्थित दयालपुर गांव के पास एक कार में शॉर्ट सर्किट होने भीषण आग लग गई। हालांकि हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। शॉर्ट सर्किट होते ही कार सवार लोग जल्दी से गाड़ी से उतर गए और उनकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार शास्त्रीपुरम निवासी महेंद्र प्रताप के बेटे दीपक शनिवार को अपनी कार से हाथरस आए हुए थे। वापस लौटते समय जैसे ही वे कोतवाली मुरसान क्षेत्र के मथुरा कासगंज राजमार्ग 33 पर पहुंचे, तभी जोर से शॉर्ट सर्किट हुआ। आवाज सुनते ही गाड़ी में बैठे लोग जल्दी से उतर गए। जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक गाड़ी में भीषण आग लग गई और वो आंखों के सामने ही जलकर खाक हो गई। सूचना पाकर थाना मुरसान पुलिस और फायर बिग्रेड ने मौके पर पंहुची और कार में भीषण आग पर काबू पाया।
Must Read- चिन्मयानंद प्रकरण: संत समाज ने की छात्रा पर कार्रवाई की मांग
Source: Education