इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा ने किया 250 का आंकड़ा पार, हासिल किया नया मुकाम
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले वनडे मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने जबरदस्त पारी खेली। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला रोहित शर्मा ने किया। इंग्लैंड की टीम 110 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रन बनाए। खैर रोहित शर्मा ने इस मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उनके वनडे क्रिकेट में 250 सिक्स पूरे हो गए है। ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए है। रोहित शर्मा वैसे भी टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा सिक्स लगा चुके हैं लेकिन इस बार उन्होंने 250 का आंकड़ा पार किया। इस मैच से पहले रोहित के नाम 245 सिक्स थे। इंग्लैंड के खिलाफ पांच सिक्स लगाकर उन्होंने नया मुकाम हासिल किया।
रोहित ने 76 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 सिक्स लगाए। आपको बता दें रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में 250 सिक्स लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे क्रिस गेल (331), सनथ जयसूर्या (270), शाहिद अफरीदी (351) है। 250 का आंकड़ा छूने वाले वो भारत के पहले बल्लेबाज भी बन गए है। रोहित आए दिन कोई ना कोई बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। वनडे में उनका रिकॉर्ड हमेशा शानदार रहा है।
यह भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने अपने 150 विकेट किए पूरे, इंग्लैंड के बल्लेबाजों की हालत खराब की
आपको बता दें रोहित शर्मा के बाद भारत की तरफ से दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में धोनी का नाम है। उन्होंने 229 सिक्स लगाए हैं। इसके बाद सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, उन्होंने 195 छक्के लगाए हैं। सचिन के बाद सौरव (190) और युवराज सिंह (155) का नाम आता है। रोहित के आस पास भी अब कोई नहीं है क्योंकि नीचे आने वाले सभी भारतीय बल्लेबाज रिटायर हो चुके हैं। रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर अभी बहुत लंबा है। आने वाले समय में वो कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे।
Source: Sports