2 भारतीय खिलाड़ी जिनका इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से कटेगा पत्ता
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरे वनडे में भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज फ्लॉप रहे। टीम को 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की बल्लेबाजी अभी भी कमजोर नजर आ रही है। तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाएगा। ये बहुत ही मजेदार मुकाबला होगा। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से कुछ खिलाड़ी बाहर भी हो सकते हैं। दूसरे वनडे में विराट कोहली की वापसी हुई थी लेकिन वो एक बार फिर जल्दी आउट हो गए। अब उनके ऊपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आइए आपको बताते हैं तीसरे वनडे में किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।
1) विराट कोहली
कोहली बहुत बड़े प्लेयर है लेकिन इस समय वो अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं। लगातार हर मौके पर वो फेल होते आ रहे हैं। तीसरा वनडे फाइनल मुकाबला होगा है और वहां वो फेल हो गए तो फिर बड़े सवाल खड़े होना लाजिमी है। ऐसे में श्रेयस अय्यर को दोबारा तीसरे नंबर पर मौका मिल सकता है। अय्यर का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है लेकिन उनके ऊपर भरोसा जताया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में युजवेंद्र चहल ने मारा ‘चौका’ टीम इंडिया को मिला 247 रनों का लक्ष्य
2) शिखर धवन
शिखर धवन दोनों वनडे मुकाबलों में फेल रहे हैं। लय पकड़ने में वो नाकाम रहे हैं। पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने बहुत धीमी बल्लेबाजी की और दूसरे में भी वो कुछ नहीं कर पाए। ऐसे में तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन को ओपनिंग के लिए उतारा जा सकता है। किशन ने टी-20 मैचों में अच्छा प्रर्दशन किया है। इस आधार पर उन्हें मौका दिया जा सकता है।
Source: Sports