fbpx

मानसूनी बारिश के बीच राजस्थान में ऐसा क्या हुआ, बुलानी पड़ रही सेना

पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख शहर श्रीगंगानगर में बीते 24 घण्टों से जारी लगातार बारिश ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं। हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि सेना को बुलाने के आदेश जारी हो गए हैं। बता दें, भारी बरसात का दौर उत्तर बीकानेर, पश्चिमी हनुमानगढ़, फाजिल्का, मुक्तसर, फिरोजपुर में भी जारी है। बीते 24 घण्टो में ही श्रीगंगानगर की IMD वेधशाला में 224mm की भीषण बरसात दर्ज की गई है। जो कि श्रीगंगानगर के इतिहास में 24 घण्टो के अंदर दर्ज आज तक की सबसे अधिक बरसात है।

पिछला रिकॉर्ड टूटा

पिछला रिकॉर्ड 107.7mm बारिश का 18 जुलाई 1978 को दर्ज हुआ था। जिसको 14-15 जुलाई वाली बारिश ने तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है। फिलहाल भी श्रीगंगानगर में भारी बारिश लगातार जारी है। इसी के साथ श्रीगंगानगर ने 1 महीने के जुलाई महीने के अंदर दर्ज आज तक की बारिश के भी सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

जुलाई में 361 एमएम बारिश

श्रीगंगानगर में अब तक जुलाई महीने के अंदर (14 जुलाई तक 137mm + 15 जुलाई को 224mm) कुल 361mm बारिश दर्ज की जा चुकी है जो कि जुलाई महीने के इतिहास में अब तक की दर्ज सबसे ज्यादा बारिश है। पिछला रिकॉर्ड सन 1978 के अंदर 329mm बारिश के साथ दर्ज हुआ था। जिसको इस साल यानी 2022 की जुलाई में 361mm की बारिश ने ध्वस्त कर दिया गया है। अभी जुलाई महीने के 15 दिन शेष है। जिसमे आंकड़े और भी बढ़ेगे।

इस प्रकार हैं बीते 24 घण्टों में राजस्थान में दर्ज बारिश के आंकड़े

शहर बारिश

श्रीगंगानगर 224mm
उदयपुर 74mm
गंगधार, झालावाड़ 52mm
जालौर 47mm
डूंगरपुर 45mm
बूंदी 43mm
चूरू 43mm
कोटा 42mm
चित्तौड़गढ़ 40mm
झालावाड़ 36mm
भीलवाड़ा 35mm
बांसवाड़ा 29mm
उदयपुर 29mm
अंता, बारां 29mm
चित्तौड़गढ़ 29mm
सिरोही 27mm
भीलवाड़ा 21mm
सँगरिया, हनुमानगढ़ 18mm
अलवर 18mm
जैसलमेर 15mm
जोधपुर 13mm
जैसलमेर 8mm
करौली 9mm
जयपुर 8mm
नागोर 4mm
बीकानेर 3mm
बाड़मेर 1mm
अजमेर 1mm



Source: National