22 साल की उम्र में ही आमिर की बेटी इरा ने खिंचवाई ऐसी तस्वीरें, कुछ ने कहा पागल तो कुछ बोले समलैंगिक…
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ( aamir khan ) की बेटी इरा खान ( ira khan ) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इरा का यह ग्लैमरस फोटोशूट लगातार वायरल हो रहा है।
ऑस्कर 2020 की नॅामिनेशन लिस्ट में ‘गली बॅाय’, सिद्घांत ने कहा- अपना टाइम आ गया!
इस दौरान आमिर की बेटी ( ira khan photoshoot ) ने लाल रंग का अतरंगी लिबास पहना हुआ है और हाथों में जाम की गिलास लिया हुआ है। उनका यह बोल्ड अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। बता दें इरा की उम्र मात्र 22 साल हैं। अक्सर उनकी और उनके पिता आमिर खान की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।
बता दें कि इरा ने खुलासा किया था कि वो म्यूजिशियन मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं।
मिशाल के साथ इरा की आए दिन मस्ती करते हुए तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं। इरा को अपनी दोस्तों के साथ घूमना भी काफी पसंद है।
Source: Education