सावन के पहले सोमवार इन 3 राशियों पर भगवान शिव रहेंगे मेहरबान, जानें कब पड़ेगा आखिरी सोमवार
सावन का पहला सोमवार (Sawan ka Pehla Somvar) 18 जुलाई को तो आखिरी सोमवार (Sawan Ka Last Somvar) 8 अगस्त को पड़ेगा। सावन की शुरुआत 14 जुलाई से हुई थी और इसकी समाप्ति 12 अगस्त को होगी। 26 जुलाई को सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) पड़ेगी तो 2 अगस्त को नाग पंचमी (Nag Panchami) का त्योहार मनाया जाएगा। सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई, तीसरा सोमवार 1 अगस्त तो चौथा सोमवार 8 अगस्त को पड़ेगा। जानिए सावन का पहला सोमवार किन राशियों के लिए खास रहने वाला है।
सावन सोमवार में भगवान शिव को जरूर अर्पित करें ये चीजें: सावन सोमवार में भगवान शिव की पूजा के समय उन्हें धतूरा, बेलपत्र, दूध, पंचामृत, नारियल काले तिल, सुपारी, भांग के पत्ते, बेल की पत्तियां और गुड़ आदि जरूर अर्पित करें। ऐसा कहा जाता है कि इससे भगवान शिव की कृपा सदैव बनी रहती है।
इन राशियों पर भगवान शिव रहेंगे मेहरबान: मेष राशि, मकर राशि और मिथुन राशि ये तीन ऐसी राशियां है जिनके लिए सावन का पहला सोमवार ही नहीं बल्कि हर सोमवार खास रहने वाला है। इन राशियों के जातकों को कार्यक्षेत्र, पारिवारिक जीवन, प्रेम जीवन और आर्थिक जीवन तक में सफलता प्राप्त होगी। इस दौरान आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होने के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Sawan Ke Pahle Somvar Ki Shubhkamnaye: ‘ॐ नमः शिवायः’, सावन के पहले सोमवार की इन संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं
Source: Education