राष्ट्रपति चुनाव: BJP सदस्यों से यशवंत सिन्हा ने की भावुक अपील, द्रौपदी मूर्मु ने आदिवासी हितों का किया जिक्र
Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग कल यानि की सोमवार को होना है। वोटिंग से पहले दोनों ओर से प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में मतदान के लिए सदस्यों ने समर्थन मांगा। वोटिंग से ठीक एक दिन पहले विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने अपनी अंतिम अपील में सदस्यों से अंतरात्मा की आवाज को सुनते हुए वोटिंग करने की अपील की। उन्होंने बीजेपी के वोटरों से खास अपील करते हुए कहा कि मैं भी की आपकी ही पार्टी का था।
यशवंत सिन्हा ने आगे कहा कि हालांकि अब वो पार्टी खत्म हो चुकी है। पूरी तरह से एक नेता के नियंत्रण में है। ऐसे में ये चुनाव भाजपा में बेहद जरूरी कोर्स करेक्शन का आखिरी मौका है। उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव करने आप बीजेपी और देश के लोकतंत्र को बचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो उम्मीदवारों की पहचान के बारे में नहीं बल्कि विचारधाराओं के बारे में है।
एनडीए की मॉक ड्रिल में शामिल हुए सभी घटक दलों के नेता-
उल्लेखनीय हो कि राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए सांसदों के 100 प्रतिशत और बिल्कुल सही मतदान सुनिश्चित करने के लिए भाजपा की तरफ से रविवार को एनडीए गठबंधन के सभी सांसदों को मॉक ड्रिल बैठक के लिए संसद भवन बुलाया गया था। इस बैठक के दौरान, भाजपा और एनडीए के सभी घटक दलों के सांसदों ने डमी बैलेट पेपर पर वोट देकर सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में सही तरीके से मतदान करने की प्रैक्टिस की। मॉक ड्रिल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मोदी सरकार के मंत्री और एनडीए के सभी घटक दलों के दोनों सदनों के सांसद शामिल हुए।
Source: National