fbpx

एक ओर उपतहसील का उद्घाटन, दूसरी ओर सरपंचों का प्रदर्शन

श्रीडूंगरगढ़. एक तरफ जहां बुधवार को नवसृजित उपतहसील सूडसर का उद्घाटन हुआ। दूसरी तरफ कई गांवों के ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता केशराराम गोदारा व सरपंचों के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा और उपतहसील सूडसर में शामिल नही करने की मांग की। लखासर, गजपुरा, बेनीसर, भोजास, दुसारणा बड़ा, दुसारणा ङ्क्षपपासरिया, दुसारणा पंडरीकजी, लोडेरा, ङ्क्षबझासर, राजपुरा, समंदसर, माणकरासर, पुनरासर, राजेडू, बापेऊ, बापेऊ पुरोहितान, सोनियासर मिठिया, गोगलियान,शिवदानङ्क्षसह, सोनियासर गोदारान ,लिखमीसर उतरादा व दिखणादा के ग्रामीणों ने पहले उपखंड कार्यालय परिसर में बैठक की और इसके बाद बीकानेर जिला मुख्यालय पहुंचे।

यहां जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर इन गांवों को उपतहसील सूडसर में शामिल नही कर श्रीडूंगरगढ़ तहसील में यथावत रखने की मांग की। कांग्रेस नेता गोदारा ने बताया कि जन भावना के विपरीत इन गांवों को नवसृजित उपतहसील सूडसर में सम्मिलित किया जा रहा है। इन गांवों से सूडसर आने-जाने के लिए कोई साधन नही है। पूनरासर सरपंच प्रकाशनाथ व गोवर्धन खिलेरी लखासर ने बताया कि सभी विभागों के कार्यालय भी श्रीडूंगरगढ़ में ही स्थित है। ग्रामीणों को अधिकतर कार्यों के लिए श्रीडूंगरगढ़ शहर आना होता है।

ज्ञानाराम ज्याणी बापेऊ व भंवरलाल गरुवा राजेडू ने बताया कि उपतहसील सूडसर में शामिल करने के लिए कई ग्राम पंचायतों द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी नही किया है। इन गांवों को श्रीडूंगरगढ़ तहसील में यथावत नही रखा गया तो बड़ा जन आंदोलन करेंगे। इस दौरान ङ्क्षखयाराम गोदारा समंदसर, किशतुराराम, मुखराम नैण ङ्क्षबझासर, नानूराम नैण, बीरबल गोदारा बेनीसर, घनश्याम मुंड सोनियासर, पदमनाथ, डालूनाथ ङ्क्षसवर पुनरासर, कुंभाराम मेघवाल भोजास, मांगी लाल गोदारा व ग्रामीण मौजूद रहे।

उपतहसील कार्यालय का उद्घाटन
सूडसर. राज्य सरकार की ओर से नवसृजित उपतहसील कार्यालय का शुभारंभ बुधवार को हुआ। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने उपतहसील कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विधायक महिया ने कहा कि सूडसर में उपतहसील कार्यालय शुरू होने से 35 गांवों के आमजन को राजस्व संबंधी कार्यों की सुविधा मिलेगी और श्रीडूंगरगढ़ तहसील कार्यालय का कार्यभार भी हल्का होगा। उप तहसील सृजित होने से कुछ गांवों के नागरिक सुख है तो कुछेक इससे नाराजगी जता रहे। विधायक ने कहा कि उनके लिए पूरी तहसील के गांव एक सामान है और कोई भेदभाव नहीं है। सरकार ने जनभावनाओं को ध्यान रखकर श्रीडूंगरगढ़ तहसील के 35 गांवों को सूडसर उपतहसील में सम्मिलित किया है और अब प्रशासन अपने हिसाब से यहां पर कामकाज करें तथा जिनकी नाराजगी है,उनको भी संतुष्ट करें। रही आवागमन साधनों की कमी की बात तो वो उपतहसील कार्यालय के शुरू होते ही आवश्यकता के अनुसार गांवों से आवागमन साधनों की सुविधाएं भी मिलने लगेगी। विधायक महिया ने कहा कि जनता की बहुप्रतीक्षित मांग राज्य सरकार ने पूरी है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने बजट घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया है और जन भावना के अनुरूप कार्य किया। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी डां.दिव्या चौधरी, श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार, तहसीलदार ओमप्रकाश मीणा, नायब तहसीलदार जयनारायण सुवटा, गिरदावर हरीराम सारण, सतवीरङ्क्षसह पचार, गिरधारीलाल, पटवारी, रामचन्द्र चौधरी, शंकरलाल जाखड़, सीताराम,तनूजा कालेर, सुमन भांभू, मंजू, रेवंतङ्क्षसह, किशनलाल देवड़ा, सेरूणा थानाधिकारी रामचन्द्र ढ़ाका, सूडसर सरपंच ममता मेघवाल, टेऊ सरपंच सुनील दुगरिया, देराजसर सरपंच गोमदराम दुगरिया, सूडसर उपसरपंच दुर्गाराम भादू, टेऊ उपसरपंच लालूराम सारण, मोडाराम महिया, सावंतसर सरपंच महीराम विश्नोई, भरतङ्क्षसह राठौड़, शेरङ्क्षसह परिहार, पंचायत समिति सदस्य नत्थूङ्क्षसह परिहार, आयुर्वेद चिकित्सालय प्रभारी डां. जेपी चौधरी, पशु चिकित्सालय दुलचासर प्रभारी डॉ. सुभाष घारू, सूडसर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोहनदास स्वामी, मास्टर कोडाराम भादू, अशोक शर्मा, मोहनलाल भादू, शेखर रेगर, सोम शर्मा, मुकेश सिद्ध, रतनङ्क्षसह राठौड़, पंचायत लेखा सहायक भागीरथ ङ्क्षसह खिलेरी, उपतहसील कनिष्ठ सहायक कैलाश भादू, सहकर्मी गंगाराम मीणा समेत जनप्रतिनिधि व नागरिक मौजूद रहे।

अस्थायी भवन में शुरू
सूडसर के वीर तेजाजी मंदिर के पास के जलदाय विभाग के परिसर स्थित अस्थायी भवन में विधिवत रूप से शुभारंभ के साथ ही नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व संबंधी कामकाज शुरू हो गया। वहीं उपतहसील कार्यालय परिसर सूडसर के शुभारंभ के अवसर पांच पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।



Source: Education