IND vs WI, 1st ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 309 रनों का लक्ष्य, धवन ने बनाए 97 रन
IND vs WI, 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 309 रनों का लक्ष्य दिया है। इससे पहले मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी ने एकदम गलत दिखा साबित कर दिखाया। पहले विकेट के लिए शिखर धवन और शुभमन गिल ने 119 रनों की शतकीय साझेदारी कर भारत को मजबूत शुरुआत दी। अच्छे दिख रहे शुभमन गिल 64 रन बनाकर रन आउट हो गए।
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने भी 94 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत प्रदान की, लेकिन शिखर धवन 97 रन बनाकर शतक से चूक गए। हालांकि मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव 13 और संजू सैमसन 12 रन बनाकर आउट हुए, दोनों बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसके अलावा दीपक हुड्डा 27 और अक्षर पटेल ने 21 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मूटी और अल्ज़ारी जोसेफ 2-2 विकेट निकालने में कामयाब रहे। जबकि रोमारियो शेफर्ड और अखिल हुसैन को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें : शिखर धवन भारत के लिए 150 वनडे मे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
पहले वनडे के भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
पहले वनडे के वेस्टइंडीज टीम की प्लेइंग इलेवन:
निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), शामर ब्रुक्स, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, कायल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, जाइडन सील्स, गुडाकिश मूटी
Source: Sports