Video: अपनी ही शादी में कबाड़ी वाली बन गयी दुल्हन, फिर की ऐसी हरकत
किसी भी दुलहन के लिए शादी का दिन काफी खास होता है। इसके लिए वो काफी तैयारियां करती है सजती है, सवरती है। शादीं इन दोस्त, रिश्तेदार सभी इस दौरान खूब मस्ती मजाक भी करते हैं। आज के समय में दुल्हन भी इसमें शामिल होने लगी हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो ऐसी नजर आ ही जाती है जो लोगों को खूब हँसाती है। कुछ वीडियो दुल्हन के डांस की वजह से तो कुछ रस्मों के कारण चर्चा में रहती है। एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी हरकत की सभी हैरान रह गए।
इस वीडियो में आप देखेंगे कि दुल्हन अपनी शादी के दिन कबाड़ी वाली बन जाती है। है न ये काफी हैरान कर देने वाला? पर ये सच है।
दरअसल, दिल्ली के रोहिणी में रहने वाले रवि कुमार नाम के एक मेकअप आर्टिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में आपको एक दुल्हन नजर आएगी जो अपनी सहेलियों और अन्य महिलाओं से घिरी हुई है। ये दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही है लेकिन उसका अंदाज सबको और भी ज्यादा भा गया।
यह भी पढ़े- 108 ब्राइड ने रैंप वॉक करके बनाया रिकॉर्ड
वीडियो में अचानक ये दुलहान सलवार-कमीज बेचने लगती है। दुल्हन कहती है, सलवार लो, कुर्ता लो, पजामी लो, 100 रुपये, 10 रुपये.. ये सुन उसकी सहेलियाँ हंस पड़ती है। तब कैमरापर्सन कहता है कबाड़ वाले की ऐक्टिंग करो। ये सुनते ही दुल्हन तुरंत कबाड़ वाले की आवाज निकालने लगती है। दुल्हन कहती है, कबाड़ी वाले .. ये सुन सब काफी तेज हंसने लगते हैं। ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।
Source: National