भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे आज, अर्शदीप सिंह का हो सकता है डेब्यू
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मुकाबले में 3 रन से हरा दिया था। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला आज शाम 7 बजे क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। टीम इंडिया का इरादा आज सीरीज पर कब्जा करने का होगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम भी कर सकती है। अगर भारत जीत जाता है तो फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12 वनडे सीरीज जीतने वाली टीम बन जाएगी। ऐसा पहले कोई नहीं कर पाया है। ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। साल 2006 के बाद टीम इंडिया आजतक वेस्टइंडीज से सीरीज नहीं हारी है। अब देखना होगा कि ये ऐतिहासिक कारनामा शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम कर पाती है या नहीं। फैंस इस चीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
क्या अर्शदीप सिंह का होगा डेब्यू?
दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी हो सकता है। रवींद्र जडेजा इंजरी के कारण बाहर हो गए थे और उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका मिला था। कुछ खास प्रदर्शन वो गेंदबाजी में नहीं कर पाए थे। इसका अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर की भी लचर गेंदबाजी रही थी। इस लिहाज से देखा जाए तो अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
अर्शदीप सिंह का टी-20 में डेब्यू हो चुका है। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। इस बार वनडे डेब्य होने के चांस उनके बढ़ गए है। वेस्टइंडीज की पिचों पर अर्शदीप सिंह सफल गेंदबाज साबित हो सकते हैं। जरूर मैनेजमेंट इस बात पर गौर करेगा और उन्हें खेलने का मौका देगा। कृष्णा की जगह इस बार उन्हें खिलाया जा सकता है। उनका प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों से खास नहीं रहा है।
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज– निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ और जेडेन सिल्स।
यह भी पढ़ें- वनडे में बतौर ओपनर शुरूआती 150 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 4 बल्लेबाज
Source: Sports