एसीबी ने बनेड़ा तहसीलदार को 50 हजार, सहायक लेखा अधिकारी एक लाख की रिश्वत पकड़ा
जयपुर rajasthan latest news भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (acb) जयपुर देहात एवं भीलवाड़ा एसीबी टीम ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए एजी ऑफिस जयपुर में कार्यरत सहायक लेखा अधिकारी (aao) किशन चंद को 1.1 लाख रुपए और तहसील-बनेठा, जिला भीलवाड़ा में पदस्थापित तहसीलदार शंकर सिंह राठौड़ को 50 हजार रुपए की रिश्वत (bribe)लेते गिरफ्तार किया। तहसील बनेठा के पंजीयन लिपिक लक्ष्मीनारायण को10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोपी माना है, लेकिन वह फरार हो गया।
एसीबी आईजी दिनेश एमएन ने बताया कि जयपुर निवासी परिवादी ने एसीबी में यह शिकायत दी कि भीलवाड़ा में उसके जमीन की 11 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी की बकाया निकाली है। जिसको क्लियर कराने की एवज में ए जी कार्यालय जयपुर में कार्यरत सहायक लेखा अधिकारी(ऑडिट सेल) किशन चंद बकाया राशि का 10 प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांग कर रहा है।
तहसीलदार बनेठा शंकर सिंह राठौड़ भी 50 हजार रुपए की रिश्वत की राशि की मांग कर रहा है एवं उनके कार्यालय में कार्यरत पंजीयन लिपिक लक्ष्मीनारायण भी बकाया राशि सेटल करने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की राशि की मांग कर रहा है।
एएसपी नरोत्तम वर्मा ने मांग का सत्यापन कर मानसरोवर स्थित घर के बाहर एएओ किशनचंद को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एएसपी ब्रजराज ने इसी मामले में बनेठा तहसीलदार शंकर सिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया एवं पंजीयन लिपिक लक्ष्मी नारायण जो फरार हो गए उसकी एसीबी तलाश कर रही। साथ ही एसीबी द्वारा जयपुर एवं भीलवाड़ा में आरोपियों के निवास स्थान पर सर्च कार्रवाई भी की जा रही
है।
Source: Education