fbpx

JEE Main 2022 Exam: जेईई मेन्स सेशन 2 एग्जाम आज, एग्जाम हॉल में जाएं से पहले पढ़ें ये गाइडलाइंस

JEE Main 2022 Exam: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 सत्र 2 की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। इस एग्जाम का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एनटीए द्वारा किया जा रहा है। यह परीक्षा 29 जुलाई तक चलेगी। यह परीक्षा देश के 500 और विदेश के 17 शहरों में हो रही है। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। उम्मीदवारों को एक वैलिड फोटो आईडी और अपना जेईई मेन सत्र 2 एडमिट कार्ड 2022 लाना होगा। इस साल जेईई मेन्स जुलाई एग्जाम के लिए 6,29,778 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम
जेईई मेन्स एग्जाम दो शिफ्ट में करवाए जा रहे है। इसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक चलेगी। और दूसरी शिफ्ट 3 बजे दोपहर से शाम 6 बजे तक होगी। जेईई मेन्स सेशन 2 के एडमिट कार्ड को एग्जाम हॉल ले जाने के अलावा उम्मीदवारों को एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म जमा करना होगा।

 

एग्जाम हॉल में स्टूडेंट्स को ये चीजें लेकर जानी होगी
– जेईई मेन्स 2022 एडमिट कार्ड
– सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
– एक फोटो जो एप्लिकेशन फॉर्म पर अपलोड किया गया फोटो
– वैलिड फोटो आईडी
– पर्सनल हैंड सैनिटाइजर
– पर्सनल ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल



इन चीजों पर है प्रतिबंध
– किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
– स्टेशनरी या कागज
– पेंसिल बॉक्स
– पर्स, वॉलेट, हैंडबैग, ज्यूलरी, टोपी
– मोबाइल फोन, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, स्मार्टवॉच
– कोई भी धातु की वस्तु
– कैमरा, टेप रिकॉर्डर



Source: Education