fbpx

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोरोना से हुए संक्रमित, शपथ ग्रहण में शामिल न हो पाने पर जताया खेद

भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता आज राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो सके। इसको लेकर उन्होंने खेद जताया है। इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है। जनरल तुषार मेहता की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने एक बयान भी इस संबंध में जारी किया है।

मेहता ने बयान जारी कर दी जानकारी
मेहता ने अपने बयान में कहा, “चूंकि मुझे शनिवार से हल्के लक्षण थे, इसलिए मैंने शनिवार से ही खुद को आइसोलेट कर लिया था।”

शपथ ग्रहण में न शामिल होने पर जताया खेद
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे अपने लिए खेद है कि मैं व्यक्तिगत रूप से ऐतिहासिक शपथ का गवाह नहीं बन पाऊंगा।” सॉलिसिटर जनरल सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दो-तीन छोटे मामलों में वस्तुतः पेश होंगे और उसके बाद कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर रहेंगे।

पूर्व CM रमन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह की भी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने भी इसकि जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,  “मैंने कोविड के लक्षणों के बाद खुद का परीक्षण किया और रिपोर्ट सकारात्मक है। मैं अगले कुछ दिनों के लिए घर से दूर रहूँगा।”

देश में बढ़ा कोरोना का खतरा
बता दें कि कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 16866 नए मामले सामने आए हैं वहीं, 41 मरीजों की मौत हुई है।  इस बीच मंकीपॉक्स के मामले भी देश के दो तीन राज्यों से सामने आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। 



Source: National

You may have missed