fbpx

4 टीमें जिनके खिलाफ विराट कोहली खेल चुके हैं वनडे मैच, लेकिन अबतक नहीं लगा पाये शतक

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म में हैं। पिछले तीन सालों से कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है। उन्हें वनडे में शतक लगाए हुए 1000 से ज्यादा दिन हो चुके हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कोहली हर दूसरी सीरीज में शतक ठोकते थे। कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक दर्ज हैं, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक और वनडे में 43 शतक लगाए हैं। लेकिन इसके बावजूद चार ऐसे देश हैं। जिनके खिलाफ कोहली ने वनडे मैच तो खेला है लेकिन एक भी शतक नहीं लगा पाये हैं।

अफगानिस्तान –
क्रिकेट के एसोसिएट देशों में अफगानिस्तान इस दशक की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। अफगानिस्तान ने अपना पहला ICC T20 विश्व कप 2010 में खेला था। उसके बाद से वह लगातार बेहतर होता दिखाई दिया है। विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ दो वनडे मैच खेले हैं। इनमें से एक में उन्होंने अर्धशतक लगाते हुए 67 रनों की पारी भी खेली थी। लेकिन वे अबतक एक भी शतक नहीं लगा पाये हैं।

यह भी पढ़ें- वेस्टइडीज़ दौरे से भी बाहर हुए केएल राहुल, हेल्थ को लेकर मेडिकल टीम ने कही ये बात

अफगानिस्तान –
क्रिकेट के एसोसिएट देशों में अफगानिस्तान इस दशक की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। अफगानिस्तान ने अपना पहला ICC T20 विश्व कप 2010 में खेला था। उसके बाद से वह लगातार बेहतर होता दिखाई दिया है। विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ दो वनडे मैच खेले हैं। इनमें से एक में उन्होंने अर्धशतक लगाते हुए 67 रनों की पारी भी खेली थी। लेकिन वे अबतक एक भी शतक नहीं लगा पाये हैं।

नीदरलैंड –
2011 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के दौरान भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ एक मैच खेला था। इस मैच में पीटर बोरेन ने विराट कोहली को आउट किया था। विराट ने उस मैच में 20 गेंदों में 12 रन बनाए थे। डच टीम के खिलाफ भी विराट ने शतक नहीं लगाया है।

यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली हो सकते हैं ICC के नए चेयरमैन, नवंबर में होंगे चुनाव

संयुक्त अरब अमीरात –
2015 विश्व कप में, भारत ने WACA ग्राउंड में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से एक मैच खेला था। उस मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के चार विकेट लेते हुए यूएई को मात्र 102 रनों पर समेट दिया था। विराट ने उस मैच में 33 रन बनाए थे और भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई थी।



Source: Sports