fbpx

UTET 2022 Application: उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

UTET 2022 Application: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा यूटीईटी 2022 की परीक्षा के लिए आवेदन करने से वंचित रहे गए है उन उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने यूटीईटी 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दिया है। अब यूटीईटी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 अगस्त 2022 तक है। अभी तक जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं।

 

4 अगस्त 2022 शाम 5 बजे तक कर सकते है आवेदन
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 4 अगस्त 2022 शाम 5 बजे तक कर दिया है। परिषद के अनुसार, नई अंतिम तारीख पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार अगले दिन 5 अगस्त की रात 11.59 बजे निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करवा सकते है। जारी अधिसूचना के अनुसार, एक परीक्षा के लिए 600 रुपए और दोनों विषयों के लिए 1000 रुपए उम्मीदवारों को चुकाने होंगे।

 

30 सितंबर होगी परीक्षा
यूटीईटी 2022 के लिए यह परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित होगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे। परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण भी जल्द कर लिया जाएगा। पहली बार आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। हर साल हजारों अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा में शामिल होते हैं।

पहली से आठवीं तक कक्षा के लिए देने होंगे दोनों एग्जाम
आपको बता दें कि यूबीएसई द्वारा जारी यूटीईटी 2022 अधिसूचना के अनुसार प्राथमिक स्तर यानि पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं में अध्यापन हेतु पात्रता के लिए उम्मीदवारों को यूटीईटी-1 में सम्मिलित होना होगा। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर यानि 6वीं से 8वीं तक के अध्यापन हेतु पात्रता चाहते हैं उनको यूटीईटी-2 में बैठना होगा। जो उम्मीदावर सभी कक्षाओं के लिए पात्रता चाहते हैं, उन्हें दोनों परीक्षा देनी होगी।



Source: Education