fbpx

IND vs WI, 1st T20: भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 में 68 रनों से हराया, रोहित-कार्तिक ने किया शानदार प्रदर्शन

IND vs WI, 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच आज ब्रायन लारा स्टेडियम, मैदान में खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 68 रनों से जीत लिया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक 20 रन समारा ब्रुक्स ने बनाए इसके अलावा और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत की तरफ से इस मैच में रवि बिश्नोई रवि आश्विन और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे। भारत के लिए ओपनिंग रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर आउट हुए, इसके अलावा श्रेयस अय्यर (0) आज खाता भी नहीं खोल पाए।

साथ ही ऋषभ पंत ने 14 और हार्दिक पांड्या ने 1 रन बनाया, मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और दो सिक्स लगाए। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेली कार्तिक ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और दो सिक्स लगाए।

यह भी पढ़ें : 1998 कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार उतरी थी भारतीय क्रिकेट टीम, सचिन समेत ये खिलाड़ी थे शामिल

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली और नियमित तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। इससे पहले हुई वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करते हुए 3-0 से अपने नाम की थी और आज वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम पहला T20 मुकाबला जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढत बना ली है।

यह भी पढ़ें : बाबर आज़म ही नहीं, ये खिलाड़ी भी रह चुके ICC के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन

पहले टी-20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

पहले टी-20 के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन:

निकोलस पूरन (कप्तान/ विकेट कीपर), समारा ब्रूक्स, काइल मेयर्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, ओबेद मैकॉय, अल्जारी जोसेफ और कीमो पॉल।



Source: Sports