omg : श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट का इंजन उल्टा चला, रेलकर्मी चपेट में आया
कोटा. कोटा जंक्शन पर सोमवार को सेफ्टी को लेकर बड़ी खामी सामने आई है। शंटिंग के दौरान यांत्रिक विभाग का एक कर्मचारी इंजन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटनाक्रम के अनुसार श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट ट्रेन आकर खड़ी हुई, उसके बाद ट्रेन के इंजन को अलग कर लिया गया। उस समय यांत्रिकी विभाग का कार्मिक तकनीकी कार्य कर रहा था। अचानक इंजन आगे जाने की वजह पीछे की ओर आ गया। इंजन को पीछे आता देख यांत्रिक विभाग के कार्मिक ओमवीर मीना ने बचने का प्रयास किया, लेकिन पूरी तरह बचता उससे पहले ही इंजन में उसके कंधे के टक्कर मार दी। इससे उसके फैक्चर हो गया।
घायल रेल कर्मचारी का उपचार चल रहा है। रेल ने प्रशासन ने इस घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी मौके पर मौजूद रेल कर्मियों से पूछताछ कर रही है। रेल संरक्षा की दृष्टि से यह बड़ी चूक है। इस हादसे से शंटिंग प्रक्रिया के दौरान सेफ्टी की रखी जाने वाली सावधानी में बड़ी खामी उजागर हुई है।
Source: Education