fbpx

Mirabai Chanu Wins Gold: मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल, भारत को दूसरी बार दिलाया स्वर्ण पदक

Mirabai Chanu Wins Gold: भारत की महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है। आज सुबह से ही भारत के फैंस मीराबाई चानू से उम्मीद लगाए बैठे थे कि वह भारत को वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक दिलाएंगी और उन्होंने अपने फैंस और भारतीयों को निराश नहीं किया। उन्होंने महिला वेट लिफ्टिंग 49 किलो वर्ग में गोल्ड पदक जीता है। मीराबाई ने अपने स्नैच में 109 और क्लीन एंड जर्क में 113 किलो वजन उठाया है। इसके अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में मीरा बाई ने नया रिकॉर्ड बनाया है और अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। बता दें कि मीराबाई चानू का यह कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले उन्होंने गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था, तब उन्होंने 48 किलो वर्ग में यह कारनामा किया था

मीराबाई ने जीते हैं कई मेडल

बता दें कि भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के नाम अब कुल 3 पदक हो गए हैं। साल 2014 कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उन्होंने सिल्वर पदक जीता था और साल 2018 और 2022 में उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। अब इस प्रतियोगिता में लगातार तीन पदक जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया है। बता दें कि इससे पहले आज पुरुष वेटलिफ्टिंग में संकेत सरगर और गुरु राज ने भी भारत को क्रमश सिल्वर और कांस्य पदक जिताया था।

यह भी पढ़ें : जानें कौन हैं गुरुराज पुजारी, जिन्होंने भारत को दिलाया कांस्य पदक





Source: Sports