fbpx

CWG 2022: बॉक्सिंग में लवलीना बोरोगोहेन और निखत जरीन पहुंची क्वार्टर फाइनल में

महिलाओं ने लगाया कड़क पंच

रविवार को भारत की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर निखत जरीन ने 50 किलो वर्ग में मोजांबि की हेलेना इस्माइल को राउंड 16 में हराया। निखत ने अपनी प्रतिद्वंदी से किसी खिलौने की तरह खेलती हुई आई और फाइनल राउंड में 48 सेकंड पहले ही मुकाबला खत्म किया। अब निखत जरीन का अगले दौर में मुकाबला अनुभवी वेल्स की Helen Jones से होगा।

यह भी पढ़ें : CWG 2022 Day 4 Live Updates

हैदराबाद की इस 26 वर्षीय युवा बॉक्सर ने शुरुआत से ही अपने प्रतिद्वंदी पर मुक्के बरसाना चालू किए। और पहले राउंड में ही जज पैनल ने निखत जरीन को विजेता घोषित कर दिया। इसके बाद दूसरे राउंड में भी निखत जरीन पंच की बारिश करती हुई नजर आई और हेलेना को नजर जमाने नहीं दी, निखत को लाजवाब हेडशॉट के चलते 10 पॉइंट्स मिले।

यह भी पढ़ें : भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 आज, जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच





Source: Sports