खंडवा, धार, इंदौर के 3 सप्लायर समेत उज्जैन का तस्कर धराया
उज्जैन. बॉलीवुड पार्टियों से चर्चा में आया (एमडी) एमडीएम (मिथाइलोनडायऑक्सी मैथामेटामाइन) ड्रग की अब शहर में भी एंट्री हो चुकी है। गुरुवार रात नीलगंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाटकेश्वर विहार कॉलोनी से खंडवा, धार और इंदौर के तीन सप्लायर को पकड़ा है। इनके पास से सात लाख रुपए की करीब 70 ग्राम एमडीएम (चावल) जब्त हुई है। ये तीनों उज्जैन के शांति नगर में रहने वाले ड्रग पेडलर को देने आए थे। पत्रिका ने मई में स्टिंग किया तो शहर में दो स्थानों पर इसके ठीये मिले थे। यह शहर में चावल के नाम से बिक रहा है।
नीलगंगा टीआइ तरुण कुरील ने बताया, गुरुवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी, कि हाटकेश्वर विहार कॉलोनी में तीन संदिग्ध छिपे हैं। इस पर आरोपियों की घेराबंदी कर तलाशी ली तो 70 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त हुआ है। इनमें मोहम्मद सलीम उर्फ लंगड़ा निवासी खंडवा, सोहेल पिता जाहिद उर्फ अनिस निवासी इंदौर और निजाम निवासी धार हैं। तीनों से पूछताछ में पता चला कि शांतिनगर के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अजय उर्फ खज्जू को सप्लाय देने आए थे। पुलिस ने अज्जू को भी हिरासत में लिया। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया था जहां से तीन आरोपियों को जेल भेजा, जबकि इन्दौर के रहने वाले सोहेल को एक दिन के रिमांड पर लिया है।
250 का एक डोज, पान मसालेे के साथ ले रहे युवा
ड्रग्स बालीवुड पार्टियों से होते हुए यह मुंबई के रास्ते धार्मिक नगरी उज्जैन में भी पहुंच गया। इसके तीन-चार ठिकाने हैं शहर के युवा इसका इस्तेमाल पान मसाले में कर रहे हैं, जो आसानी से किसी के भी सामने लिया जा सकता है। एक डोज 250 रुपए व पुडिय़ा 3 हजार में मिल रही है। फिलहाल नागझिरी, तोपखाना, बेमगमबाग इसके ठिकाने हैं।
जहरीली शराब के तस्कर को दो साल की जेल
उज्जैन. जहरीली शराब ले जाते हुए पकड़ाए तस्कर को न्यायाधीश विनायक गुप्ता की कोर्ट ने 2 साल कठौर कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी विनोद उर्फ गोलू पिता नारायण, बेगमपुरा को जीवाजीगंज पुलिस ने 5 लीटर जहरीली शराब के साथ पकड़ा था। इसके पहले आरोपी ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की थी। प्रकरण में शासन की ओर से मुकेश कुमार कुन्हारे सहायक जिला लोक अभियोजन ने की थी।
Source: Education