श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी को लगी गोली, जवान भी घायल
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के नौहाटा इलाके में आतंकी घटना सामने आई है। स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षाबलों की सख्ती से बौखलाए आतंकियों ने अपनी मौजूदगी का अहसास कराने के लिए सुरक्षाबलों पर हमले तेज कर दिए हैं। श्रीनगर के नौहाटा इलाके में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस के बीच मुठभेड में एक आतंकी भी घायल हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में सरफराज अहमद नामक एक पुलिस कर्मी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मुठभेड़ के बीच श्रीनगर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम काम में लगी है। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया है कि श्रीनगर के नौहाटा इलाके में अचानक मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में सरफराज अहमद नाम के एक पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं। उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी घायल हो गया है।
शाम 7:30 बजे के आसपास राजौरी के कांद्रा हिल इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। इससे पहले शनिवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के कर्मियों पर एक ग्रेनेड फेंका था। ग्रेनेड हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान ताहिर खान शहीद हो गए। बता दें, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा एजेंसी पहले से ही अलर्ट पर है।
यह भी पढ़ें: बड़े हमले की साजिश हुई नाकाम, स्वतंत्रता दिवस से पहले मणिपुर में गिरफ्तार हुए 7 आतंकी
Source: National