fbpx

साप्ताहिक राशिफल (15 से 21 अगस्त 2022): इस सप्ताह 4 राशियों को मिलेगा जमकर लाभ, आर्थिक स्थिति होगी काफी बेहतर

ये सप्ताह काफी खास होने वाला है। इस हफ्ते दो ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा। जिनमें सूर्य देव 17 अगस्त को अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे तो बुध देव अपनी स्वराशि कन्या में गोचर शुरू कर देंगे। इसके अलावा इस हफ्ते कई व्रत-त्योहार भी पड़ रहे हैं। 15 अगस्त को संकष्टी चतुर्थी तो 17 अगस्त को सिंह संक्रांति पड़ेगी। वहीं 19 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। जानिए किन राशि वालों के लिए ये सप्ताह काफी शुभ बताया जा रहा है।

मेष राशि: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा। परिवार वालों का हर काम में भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। लाभ प्राप्त करने के कई अवसर मिलेंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने की उम्मीद है।

मिथुन राशि: आपकी आमदनी में इजाफा हो सकता है। इस सप्ताह आपकी कुछ जरूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी जिससे आपको अच्छा मुनाफा मिलने के आसार रहेंगे। धन संचय करने में आप सफल रहेंगे। बैंक बैलेंस बढ़ेगा। अटके हुए काम पूरे होंगे। बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने का अवसर भी इस दौरान मिल सकता है।

कर्क राशि: कार्यक्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए ये अवधि शुभ साबित होगी। आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा। भाग्य का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। आप हर कार्यों को नयी ऊर्जा और शक्ति के साथ करने में कामयाब रहेंगे।

तुला राशि: इस सप्ताह आप काफी हद तक धन का संचय करने में सफल रहेंगे। खर्चों में कमी आएगी। इनकम बढ़ेगी। भाग्य मजबूत रहेगा। ऑफिस में आपके काम की हर कोई जमकर तारीफ करेगा।
यह भी पढ़ें: Sun Transit August 2022: दो दिन बाद होगा सूर्य का राशि परिवर्तन, इन राशियों को मिलेगा फायदा



Source: Religion and Spirituality