fbpx

Delhi Corona Update : दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना मामलों में आया बड़ा उछाल, एक दिन में इतने मरीजों की हुई मौत

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना अपने पैर तेजी से पसार रहा है। यहाँ कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली के अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। बुधवार को पिछले 24 घंटों में यहाँ 1600 से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किये गए हैं। यहाँ पॉजिटिविटी रेट 9.92% और एक्टिव मामले 6809 हो गए हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश की राजधानी में 1,652 नए मामले दर्ज किये गए हैं, जबकि 1,702 मरीज ठीक हुए हैं। पॉजिटिविटी रेट 9.92% दर्ज की गई है और कुल एक्टिव मामले 6,809 तक पहुँच गए हैं।’ राहत की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट कल के मुकाबले आधी हुईहै।|

वहीं, कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों में 8 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजो के भर्ती होने की संख्या अस्पतालों में 587 तक पहुँच गई है। इनमें से 203 मरीजों ICU में हैं और वेंटीलेटर पर 21 मरीज हैं।

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 917 नए मामले दर्ज किये गए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 19.20 फीसदी, और 3 मरीजों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश में फिर आ गया कोरोना, 700 के पार पहुंचे एक्टिव केस, देखें अपडेट

बता दें कि देशभर में प्रतिदिन कोरोना के मामले 10 हजार से अधिक सामने आ रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किये गए आँकड़े के मुताबिक बुधवार को देशभर पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,062 नए मामले दर्ज किये गए थे। कोरोना के बढ़ते मामलों पर नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. वीके पॉल ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि ‘महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और लोग बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं।’

यह भी पढ़े- राजस्थान में कोरोना के 191 नए संक्रमित,लेकिन बीते 24 घंटे में हुई 3 मौतों ने बढ़ाई चिंता



Source: National

You may have missed