सुशील कुमार मोदी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा – 'लालू के दामाद और कार्यकर्ता चला रहे सरकार, नीतीश लाचार'
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। सुशील मोदी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि अब बिहार में जनप्रतिनिधि और काबिल अधिकारी नहीं बल्कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दामाद और राजद कार्यकर्ता ही सरकार चलायेंगे। उन्होंने बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक में अपने जीजा को शामिल करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि अब प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दामाद और कार्यकता ही सरकार चला रहे हैं।
दरअसल, गुरुवार को पर्यावरण वन एवं जयवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप के साथ विभागीय बैठक में उनके जीजा शैलेश कुमार शामिल हुए थे। इसे लेकर ही सुशील कुमार मोदी ने सवाल किया था कि क्या बड़े बेटे की सरकारी बैठक में दामाद और छोटे बेटे की बैठक में कार्यकर्ता? क्या नीतीश जी अब सरकारी बैठकों में दामाद/कार्यकर्ता को बैठने की अनुमति मिल गयी है?
बता दें, सुशील मोदी, नीतीश कुमार के पाले बदलने के बाद, लगातार हमलावर है। चाहे जंगलराज की बात हो या फिर बिहार में आपराधिक छवि वाले विधायकों को मंत्री बनाने की बात हो, वह लगातार नीतीश कुमार सरकार पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार के RJD के साथ महागठबंधन सरकार बनाने के बाद यह भी कह दिया था कि नीतीश अब मूक दर्शक मुख्यमंत्री होंगे। सब-कुछ तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव तय करेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘जैसे लड़कियां कभी भी ब्वॉयफ्रेंड बदल लेती हैं, वैसी ही स्थिति बिहार के CM की है’, BJP नेता के बयान से घमासा
Source: National