fbpx

Asia Cup 2022:10 साल में 3 फ़ाइनल खेल चुका है बांग्लादेश, इसबार कर सकता है बड़े उलटफेर

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के कारण एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में एक टीम ऐसी भी है जो बड़ी से बड़ी टीम को मात देने की ताकत रखती है। इस टीम का नाम बांग्लादेश है। बांग्लादेश अपना दिन होने पर बड़ी से बड़ी दिग्गज टीमों को धूल चटाने का माद्दा रखती है।

एशिया कप में बांग्लादेश के पिछले चार सीजन के प्रदर्शन पर नज़र डाली जाये तो इस टीम ने तीन बार फाइनल में जगह बनाई थी। इतना ही नहीं दो बार टीम फाइनल मुक़ाबला जीतते-जीतते रह गई और आखिरी गेंद पर खिताब गवां बैठी। बांग्लादेश ने 2012, 2016 और 2018 में फाइनल खेला है। 2012 में उन्हें पाकिस्तान के हाथों 2 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 2016 में उसे भारत ने 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं 2018 में भी उसे भारत के ही हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 2018 में भारत ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज़ की थी और फ़ाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया था।

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: ऋषभ पंत से मिले शाहीन अफरीदी, बोले- एक हाथ से छक्के लगाऊंगा, मिला यह जवाब

बांग्लादेश हमेशा से बड़े उलटफेर करने के लिए जानी जाती है। बांग्लादेश को कमजोर समझना भारत की गलती हो सकती है, क्योंकि 2007 वनडे वर्ल्ड कप समेत कई बार उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। मौजूदा समय में भी बांग्लादेश टीम अच्छी फॉर्म में है। उसने हाल ही में वेस्टइंडीज को उसी के घर में वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है।

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैचों के आंकड़ों पर नज़र डाली जाये तो एशिया कप में दोनों देशों ने 14 मैच खेले हैं। इसमें वनडे और टी20 दोनों मुक़ाबले शामिल है और बांग्लादेश मात्र एक बार जीता है। यह जीत उसे 2012 एशिया कप में मिली थी। ओवरऑल टी20 मैचों की बात की जाये तो दोनों देशों के बीच 11 मैच खेले गए हैं। जिसमें 10 भारत ने और 1 बांग्लादेश ने जीता है।

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022 शाकिब अल हसन की कप्तानी में क्या चमकेगी बांग्लादेश की किस्मत, देखें देखें स्क्वॉड

इस साल एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका, हांगकांग और अफगानिस्तान की टीम हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे, जिसकी मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास है।

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल –
पहला मैच 27 अगस्त श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
दूसरा मैच 28 अगस्त भारत बनाम पाकिस्तान
तीसरा मैच 30 अगस्त बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
चौथा मैच 31 अगस्त भारत बनाम हांगकांग
पांचवां मैच 1 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
छठा मैच 2 सितंबर पाकिस्तान बनाम हांगकांग
सातवां मैच 3 सितंबर बी1 बनाम बी2
आठवां मैच 4 सितंबर ए1 बनाम ए2
नौवां मैच 6 सितंबर ए1 बनाम बी1
दसवां मैच 7 सितंबर ए2 बनाम बी2
11वां मैच 8 सितंबर ए1 बनाम बी2
12वां मैच 9 सितंबर बी1 बनाम ए2
फाइनल मैच 11 सितंबर



Source: Sports