fbpx

SL vs AFG, Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने श्रीलंका पर दर्ज की बड़ी जीत, पहले मैच में 8 विकेट से हराया

SL vs AFG, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का पहला मैच आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मैच को अफगानिस्तान ने 8 विकेट से जीत लिया। इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए हैं। जवाब में अफगानिस्तान ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की तरफ से पहले विकेट के लिए रहमनउल्लाह गुरबाज और हजारतुल्लाह जजई ने 83 रनों की साझेदारी की, गुरबाज ने 40 और इब्राहिम जादरान ने 15 रन बनाए। जबकि जजई 37 और नजीबुल्लाह जादरान 2 रन बनाकर नाबाद रहे

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत सही नहीं रही, पहले 6 ओवर में ही टीम ने अपने टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। अफगानिस्तान की तरफ से फजल हक फारूकी ने पहले ही ओवर में कुसल मेंडिस और चरित असलंका को चलता किया। इसके बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका, हालांकि चौथे विकेट के लिए धनुष्का गुनातिलका और भानुका राजपक्षे ने 45 रन जोड़े। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा भानुका राजपक्षे ने 38 रन बनाए और टीम के 8 खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाए।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: दसुन शनाका की कप्तानी में उतरेगी श्रीलंका



अफगानिस्तान का पलड़ा रहा भारी

दोनों टीम एशिया कप 2022 के पदार्पण मैच में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने रहीं और इस पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज की, पहले ही मुकाबले में अफगानी खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। और श्रीलंका को मात्र 19.4 ओवर में 105 रनों पर ऑल आउट कर दिया और श्रीलंका से मिले 106 रनों के लक्ष्य को 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। अब आने वाले मैचों में अफगानिस्तान का सामना 30 अगस्त को बांग्लादेश से होगा, इसके बाद श्रीलंका अपना दूसरा मैच 1 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022 भारत-पाक मैच से पहले कोहली ने बाबर आजम की तारीफ में बांधे पुल



Source: Sports