fbpx

Asia Cup 2022: भारत की जीत से बेहाल हुआ पाकिस्तान, दर्ज हुए 3 शर्मनाक रिकॉर्ड

एशिया कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया के ये ऐतिहासिक जीत रही। टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर प्रदर्शन यहां किया। पहलें गेंदबाजी में उन्होंने तीन विकेट झटके और इसके बाद नाबाद 33 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर में सिक्स लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। पाकिस्तान के बल्लेबाज इस मैच में फेल रहे। गेंदबाज भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम इंडिया ने कुछ बढ़िया रिकॉर्ड ये मैच जीतकर अपने नाम किए लेकिन पाकिस्तान के नाम भी कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए। शायद इस तरह का खराब रिकॉर्ड कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगी।

1) सबसे ज्यादा हार का बनाया रिकॉर्ड

भारत ने बड़े टूर्नामेंट्स में ज्यादातर पाकिस्तान को हराया है। भारत के खिलाफ हमेशा पाकिस्तान को मुश्किल होती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एशिया कप में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा हार पाकिस्तान को मिली है। दोनों टीमों के बीच कुल 16 मुकाबले अब तक खेले गए है। टीम इंडिया ने 9 में जीत हासिल की है और पांच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।





Source: Sports