fbpx

Gujarat SET 2022: पात्रता परीक्षा का आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आवेदन शुल्क सहित सभी जानकारी

Gujarat SET 2022: गुजरात राज्य पात्रता परीक्षा (Gujarat State Eligibility Test) GSET 2022 के लिए पंजीकरण आज यानी 29 अगस्त से शुरू हो गया है। महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा ने इस जानकारी देते हुए कहा कि 28 सितंबर, 2022 तक रजिस्ट्रेशन (Gujarat Set 2022 Registration) करवा सकते है। जो उम्मीदवार गुजरात राज्य पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट gujaratset.ac.in. पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध पात्रता मानदंडए पाठ्यक्रमए परीक्षा विवरण और अन्य की जांच कर सकते हैं।

नवंबर को होगी परीक्षा

गुजरात राज्य पात्रता परीक्षा जीएसईटी 2022 का आयोजन 6 नवंबर को होगा। यह परीक्षा कुल 3 घंटे की अवधि की होगी। जारी अधिसूचना के अनुसार, पहला पेपर 1 घंटे के लिए सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जबकि पेपर 2 ठीक इसके बाद 10.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित होगा।



11 केंद्रों पर होगी परीक्षा

गुजरात SET 25 विषयों में ग्यारह केंद्रों जैसे वडोदरा, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, पाटन, भावनगर, वल्लभ विद्यानगर, गोधरा, जूनागढ़, वलसाड, भुज में आयोजित किया जाएगा। केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने यूजीसी मास्टर डिग्री के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में पूरा कर लिया है / पढ़ रहे हैं, वे जीएसईटी परीक्षा में उपस्थित होने के पात्र हैं।

यह भी पढ़ें- NEET Frisking Row : इनरवियर उतराने को मजबूर होने वाली छात्राओं का फिर होगा एग्जाम, जानिए कब हैं परीक्षा

ऐसे करें पंजीकरण

– सबसे पहले विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल gujaratset.ac.in. पर जाएं।
– होमपेज पर उपलब्ध होने पर आवेदन लिंक को देखें और क्लिक करें।
– इसके बाद पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को एक आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा।
– अब अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे और विषय का चयन करना होगा।
– इसके बाद जीएसईटी आवेदन पत्र जमा करें।
– भविष्य के संदर्भ के लिए जीएसईटी आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें- CUET 2022 : परीक्षा में गड़बड़ियां पर NTA प्रमुख बोले, अगले साल परीक्षा में होगा बदलाव



आवेदन शुल्क

गुजरात राज्य पात्रता परीक्षा 2022 में आवेदक को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग द्वारा किया जाएगा।
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, एसईबीसी के लिए : 900 रुपये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और ट्रांसजेंडर के लिए : 700 रुपये
पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए : 100 रुपये



Source: Education