fbpx

Asia cup 2022: हांग कांग के ये तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी बढ़ा सकते हैं भारत की मुसीबत

Asia Cup 2022 Hong Kong player: एशिया कप का चौथा मुक़ाबला भारत और हांग कांग के बीच बुधवार 31 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पेहले मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी है। ऐसे में अगर भारत हांग कांग को भी हरा देता है तो वह सुपर 4 में प्रवेश कर जाएगा। लेकिन हांग कांग की टीम जितनी कमजोर दिखती है असल में उतनी है नहीं। क्वालिफायर मुकाबलों में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखा दिया है कि उन्हें हल्के में लेना किसी भी टीम को भारी पद सकता है।

हॉन्गकॉन्ग का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। टी20 रैंकिंग में वह 20वें स्थान पर है। 2018 के एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग की टीम ने भारत को अच्छी टक्कर दी थी। ऐसे में भारत को इस बार हॉन्गकॉन्ग से बचकर रहना होगा। इस टीम में तीन पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं। जो भारत के लिए खतरा बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में –

यह भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी की चोट पर पाकिस्तान ने दिया बड़ा अपडेट, बताया टी20 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे, या नहीं ?

एहसान खान-
37 साल का यह ऑफ ब्रेक गेंदबाज अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को अपनी फिरकी में नचाना जानता है। एहसान ने एशिया कप क्वालिफायर में खेले गए 3 मैचों में 6.75 की इकॉनमी से 9 विकेट झटके हैं। उन्होंने हर 8वीं गेंद पर बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। यूएई के खिलाफ एहसान ने 4 विकेट लिए थे। उन्होंने 31 मैचों में 17 की औसत से 39 विकेट लिए हैं। ऐसे में वे भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। एहसान का जन्म भी पाकिस्तान में हुआ था। बाद में वे हांग कांग के लिए क्रिकेट खेलने लगे।

यासिम मुर्तजा –
यासिम मुर्तजा ने भी क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन किया था। रावलपिंडी के लिए फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले मुर्तजा ऑलराउंडर हैं और हांग कांग का अहम हिस्सा हैं। मुर्तजा ने क्वालिफायर में खेले आज्ञे 3 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 130 रन बनाए हैं। ओवरऑल करियर कि बात कि जार तो मुर्तजा ने 8 मैचों कि 7 पारियों में 21.57 की औसत से 151 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में 8 मैचों में उन्होंने 7 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें- हांग कांग के खिलाफ मैच जीतते ही रोहित बना देंगे ये बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में धोनी को भी छोड़ देंगे पीछे

बाबर हयात –
बाबर हयात भी पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं। हयात शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं और एशिया कप के क्वालिफायर मुकाबलों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बाबर हयात ने तीन मैचों में 97 रन बनाए थे। इतना ही नहीं एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड बाबर हयात के नाम दर्ज है। ओमान के खिलाफ 2018 एशिया कप में बाबर ने 60 गेंदों में 122 रन की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 7 सिक्स लगाए थे।



Source: Sports

You may have missed