Asia cup 2022: बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट झटकते ही राशिद खान ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
Asia Cup 2022 Bangladesh va Afghanistan Rashid Khan: एशिया कप 2022 का तीसरा मुक़ाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले गेंद से और फिर बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट हारा दिया। इसी के साथ अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट सबसे पहले सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
इस मैच में अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज मुजीब उर रहमान और पूर्व कप्तान राशिद खान बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। दोनों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तीन-तीन विकेट झटके। मुजीब को उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। वहीं राशिद ने अपने इन तीन विकेट के एक बड़े मुकाम को छुआ है। राशिद अब अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
राशिद खान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को भी पीछे छोड़ते हुए पुरुषों के टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। आईसीसी के अनुसार, लेग स्पिनर ने मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन और महमुदुल्लाह के विकेट लिए, जिससे उन्होंने कुल 115 विकेट का आंकड़ा छू लिया। साउदी मैच से पहले 114 विकेट लेकर विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर थे।
यह भी पढ़ें- ‘एक बार मैंने पढ़ा कि मेरी मौत हो गई है’, जानें रविन्द्र जडेजा ने ऐसा क्यों कहा
इस लिस्ट में अब उनसे आगे सिर्फ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अब तक 122 विकेट चटकाए हैं। यह वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर अनीसा मोहम्मद के बाद सभी टी20 में दूसरे सर्वश्रेष्ठ विकेट हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि राशिद खान अभी तक महज 68 मैच खेले हैं और शाकिब 100 मैचों के बाद ये उपलब्धि अपने नाम कर पाए हैं। वहीं, टिम साउथी ने 95 मैचों में ये कारनामा कर दिखाया है।
यह भी पढ़ें- IND vs HK Playing 11: भारतीय टीम करेगी एक बड़ा बदलाव, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी इस लिस्ट में हैं, जो 100 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज थे। उन्होंने 84 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट अपने नाम किए थे। 23 वर्षीय राशिद ने अपने टी20 करियर में अबतक खेले गए 68 मैचों में 13.73 के औसत से 115 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.16 की रही है। उन्होंने टी20 में छह बार चार और चार से अधिक विकेट लिए हैं।
Source: Sports