fbpx

Punjab: तरनतारन के चर्च में तोड़फोड़ के बाद बढ़ा तनाव, मूर्ति तोड़ी और की आगजनी

पंजाब के तरनतारन में चर्च में हुई तोडफोड के बाद से तनाव का माहौल है। आरोपियों ने चर्च में लगी मूर्ति को भी तोड़ दिया है और एक कार को भी आग के हवाले कर दिया है। ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

CCTV कैमरे में कैद हुई चर्च के अंदर तोड़फोड़ करने की घटना

दरअसल, तरनतारन जिले के विधानसभा क्षेत्र पट्टी के गांव ठकरपुर में स्थित एक चर्च में मंगलवार रात करीब 12:30 बजे चार आरोपी चर्च में घुसे और यहाँ गार्ड को बंदूक की नोक पर रखकर खूब उत्पात मचाया। CCTV कैमरे में कैद हुई घटना के मुताबिक, इनमें दो आरोपियों ने चर्च के बाहर लागि मदर मैरी और ईसा मसीह की मूर्तियाँ तोड़ दी। इसके बाद मूर्ति का सिर अपने साथ ले गए और चर्च में खड़ी एक कार को आग के हवाले कर दिया।


यह भी पढ़े- BJP की निलंबित नेता सीमा पात्रा गिरफ्तार, नौकरानी को टॉर्चर और बंधक बनाने का आरोप

तरनतारन में बढ़ा तनाव

जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इलाके में काफी तनाव बढ़ गया है। ईसाई धर्म के लोगों ने इस घटना के विरोध में पट्‌टी-खेमकरण राज्य मार्ग को बंद कर दिया है और आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। तनाव को देखते हुए भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

बता दें कि इस घटना से कुछ दिन पहले ही जंडियाला के पास गांव में ईसाइयों और निहंगों के बीच विवाद हुआ था। निहंग सिखों ने गाँव में चल रहे ईसाई ईवेंट को रोक दिया दिया था। पुलिस ने इस मामले को दर्ज भी दिया था।

यह भी पढ़े- NCRB रिपोर्ट: आत्महत्या के मामले में तमिलनाडु देश में दूसरे नम्बर पर



Source: National

You may have missed