fbpx

तमिलनाडुः मातम में बदली गणेश चतुर्थी की खुशियां, करंट की चपेट में आया रथ, दो श्रद्धालुओं की मौत, 3 गंभीर

इस समय पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है। घरों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित कर लोग पूरे भक्ति-भाव से विघ्नहर्ता की पूजा कर रहे हैं। इस हर्षोल्लास के बीच तमिलनाडु में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भगवान गणेश का रथ बिजली के हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। जिससे रथ के साथ जा रहे कई श्रद्धालु भी करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि तीन श्रद्धालु झुलस गए।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में हुआ। बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भक्त ने अपने घरों और पूजा पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित कर रहे थे। विरुधुनगर में भी दस दिवसीय उत्सव की शुरुआत पर भगवान गजानन की रथ यात्रा निकली गई थी। जिसके साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु चल रहे थे।

 



हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया था रथ

लेकिन बीच रास्ते में गणेश रथ एक हाई वोल्टेज बिजली के तार के संपर्क में आ गया। जिससे कई लोगों के शरीर में करंट प्रवाहित हो गया। रथ के करंट के चपेट में आने के साथ ही तुरंत वहां अफरातफरी की स्थिति मच गई। जैसे-तैसे कर श्रद्धालुओं को वहां से हटाया गया। लेकिन तबतक दो पांच श्रद्धालुओं की हालत नाजुक हो चुकी थी।

हादसा कैसे हुआ की जा रही पड़ताल

गंभीर रूप से झुलसे श्रद्धालुओं को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां दो श्रद्धालुओं को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य श्रद्धालु अभी इलाजरत है। हादसे के बारे में विरुधुनगर के डीएम जे मेघनाथा रेड्डी ने कहा, “विरुधुनगर जिले के सोक्कानाथन पुथुर इलाके में एक गणेश रथ के एक जीवित बिजली के तार के संपर्क में आने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। यह हादसा कैसे हुआ इसकी पड़ताल की जा रही है।



Source: National