fbpx

SL vs BAN, Asia Cup 2022: श्रीलंका ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया

एशिया कप का 5वां मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना लिए । इस तरह श्रीलंका की ने ये मुकाबला दो विकेट से जीत लिया। दोनों टीमों के लिए ये मैच बहुत महत्वपूर्ण था। करो या मरो मुकाबले में दोनों टीमें ने जीतने के लिए बहुत ताकत लगाई लेकिन अंत में श्रीलंका ने बड़ी जीत हासिल की। श्रीलंका का अब अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होगा। अफगानिस्तान पहले ही सुपर-4 में क्वालिफाई कर चुकी है। अफगानिस्तान ने श्रीलंका और बांग्लादेश को पहले हराया था।

बांग्लादेश ने दिया शानदार टारगेट

बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही। शब्बीर पांच रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद मेहदी हसन मिराज ने शानदार 38 रन बनाए। कप्तान शाकिब ने भी 24 रनों का योगदान दिया। एक समय लगा कि बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाएगी लेकिन अंत में ऐसा नहीं हुआ। आफिफ हुसैन ने अपनी टीम के लिए 39 रन बनाए। इसके बाद महमुदुल्लाह ने 27 और मोसद्देक होसैन ने 24 रन बनाकर बांग्लादेश को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने छोटी पारियां खेली लेकिन तेजी से बल्लेबाजी की। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा वानिन्दु हसरंगा और चमीका करुणारत्ने ने 2-2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- हांगकांग के खिलाफ ‘अर्धशतक’ लगाने वाले खिलाड़ी को मिलेगी सजा, टीम इंडिया से होगी छुट्टी!





Source: Sports